कम्प्यूटर और हिन्दी
भारत में कंप्यूटरों का प्रयोग अभी एक सीमित वर्ग ही कर पाता है। विशेष रूप से हिंदी में कंप्यूटर का प्रयोग काफ़ी सीमित है। इसका सही लाभ तब होगा जब इसका प्रयोग देश के कोने-कोने तक पहुँच जायेगा। इस संदर्भ में कई लोग और कई कम्पनियाँ काम कर रही हैं। हिन्दी में विकिपीडिया इस तरफ उठा हुआ एक अभूतपूर्व कदम है। इससे वह सारी जानकारी आम लोगो तक पहुँच सकेगी जो अन्य किसी साधन से दुर्लभ है। कंप्यूटरों का प्रयोग आम लोग तब शुरू करेंगे जब इसमें लिखी हुई जानकारी उनकी अपनी भाषा में हो। जितने ज़्यादा लोग इंटरनेट पर ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी हिन्दी और अन्य प्रचलित भाषाओँ में लिखेंगे उतनी ही जल्दी यह लक्ष्य प्राप्त किया जा सकेगा।
देवनागरी वर्णों का कूटन (कोडिंग)[संपादित करें]
कम्प्यूटर पर देवनागरी लेखन[संपादित करें]
मानक - भारत सरकार के Indic layout के आधार पर
प्रचलित - Phonetic Layout, Remington Typewriter Layout, etc.
सरल - देवनागरी के वर्गीकरण के आधार पर
कंप्यूटर पर हिन्दी में टाइप करना बहुत ही आसान है।
इसके लिये आपको माइक्रोसॉफ्ट की वैबसाइट से इंडिक आईएमई डाउनलोड करना एक विकल्प है। अधिक जानकारी के लिये इस कड़ी पर जायें - इंडिक आईएमई द्वारा हिन्दी टाइपिंग की विधि
ऐसा करने के बाद आप अपने कंप्यूटर पर बिना कोई नया फॉन्ट इंस्टॉल किये हिन्दी में आसानी से टाइप करना शुरू कर सकते है
ऑपरेटिंग सिस्टम के स्तर पर[संपादित करें]
Windows XP Professional में ऑपरेटिंग सिस्टम में ही बहुभाषी सपोर्ट अंतर्निमित है। Windows XP की सहायता से आप कई भाषाओं में डेटा देख सकते हैं, उसे प्रविष्ट और संपादित कर सकते हैं, लेकिन बहुभाषी उपयोगकर्ता इंटरफ़ेस पैक (MUI) और Windows XP Professional के अंग्रेज़ी संस्करण के ऐड-ऑन इन्स्टॉल करके आप केवल मीनू और संवाद बॉक्स में प्रयुक्त भाषा को ही बदल सकते हैं।
Windows XP की सहायता से आप कई भाषाओं में ई-मेल और वेबपेज भेजने के अलावा, दस्तावेज़ का प्रदर्शन, प्रविष्टि, संपादन और मुद्रण भी कर सकते हैं। आप Windows XP के अंतर्गत क्षेत्रीय विकल्पों में फ़ॉन्ट, कुंजीपटल लेआउट, सॉर्ट ऑर्डर, दिनांक फ़ॉर्मेट और प्रविष्टि के तरीकों को निर्दिष्ट कर सकते हैं। Windows XP लोक संस्करण नाम से प्रचलित अंग्रेज़ी सहित अलग-अलग 24 भाषाओं में उपलब्ध है।
Windows द्वारा बहुभाषी कंप्यूटिंग के लिए अपनाई गई प्रौद्योगिकी युनिकोड है। यदि सपोर्ट की गई किसी भाषा में आपका अनुप्रयोग यूनिकोड अनुप्रयोग है तो वह अंग्रेज़ी और Windows XP के लोक संस्करण – दोनों पर ही चलेगा.आप उपयोगकर्ता इंटरफ़ेस की भाषाओं में परस्पर तभी स्विच कर सकते हैं, जब आपने बहुभाषी उपयोगकर्ता इंटरफ़ेस पैक (MUI) इन्स्टॉल कर लिया हो।
माइक्रोसॉफ्ट इंडिक आईएमई के लाभ[संपादित करें]
अपने कंप्यूटर पर इंडिक आईएमई इंस्टॉल करने के बाद आप लगभग वे सब काम हिन्दी में कर सकते है जो अंग्रेज़ी में कर सकते है। मसलन आप
- आउटलुक, जीमेल, याहू, रीडिफ से ईमेल भेज सकते है।
- वर्ड, ऐक्सेल, पावर पॉइंट, नोटपैड, सरीखे किसी भी सॉफ्टवेयर में लिख सकते है।
- गूगल, याहू इत्यादि इंटरनेट सर्च इंजन द्वारा इंटरनेट सर्च कर सकते हैं।
- किसी भी ब्लॉगिंग सेवा पर हिन्दी में ब्लॉग लिख सकते है।
ईमेल[संपादित करें]
हिन्दी मे ईमेल लिखना आज कल बहुत ही असान हो गया है। एक बार आपके कम्प्यूटर में आईट्रांस चालू हो जाता है फिर आप किसी भी साधारण ईमेल सॉफ्टवेयर से हिन्दी में ईमेल लिख सकते हैं। जैसे माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक, जीमेल, याहू इत्यादि।
हिन्दी मे वेबपेज[संपादित करें]
हिन्दी में इंटरनेट पर आसानी से वेबपेज बनाने के लिये आजकल कई मुफ्त टूल उपलब्ध हैं।
- गूगल पेजज Archived 18 नवम्बर 2011 at the वेबैक मशीन. गूगल का फ्री टूल है।
- अंकित जैन का शाब्दिक संपादक (मुफ्त)
हिन्दी से सम्बन्धित कम्प्यूटर प्रोग्राम[संपादित करें]
इन्हें भी देखें[संपादित करें]
- कंप्यूटर में Input & output device क्या है
- हिन्दी कम्प्यूटरी
- हिन्दी कम्प्यूटिंग का इतिहास
- इंटरनेट पर हिन्दी के साधन (Tools)
- संगणक टंक (मराठी में)
हिंदी के विकास की जरूरत बनी कंप्यूटर साक्षरता
- सोशल मीडिया पर हिंदी का बोलबाला, गर्व के साथ प्रयोग करने लगे हैं लोग
- हिंदी को समुंदर पार ले जा रहा सोशल मीडिया
- सूचना प्रौद्योगिकी युग और हिंदी का बढ़ता वर्चस्व
- इण्टरनेट में हिन्दी : समस्याएँ एवं सम्भावनाएँ
- हिंदी और कंप्यूटरीकरण
कम्प्यूटर पर हिन्दी लिखने के लिये[संपादित करें]
- कंप्यूटर पर यूनिकोड हिन्दी टाइपिंग—श्रीश बेंजवाल शर्मा
- हिन्दी में टाइप कैसे करें? Archived 10 फ़रवरी 2010 at the वेबैक मशीन. (कुचामन)
- आसानी से देवनागरी में लिखें... Archived 3 जुलाई 2009 at the वेबैक मशीन. (गिरिराज जोशी)
- विण्डोज एक्स पी पर हिन्दी सुविधा के लिये सचित्र निर्देश Archived 6 जनवरी 2009 at the वेबैक मशीन.
- हिन्दी टूल किट : आई एम ई को इंस्टाल करें एवं अपने कम्प्यूटर को हिन्दी सक्षम बनावें
ऑफलाइन (डाउनलोडेबल) प्रयोग होने वाले टाइपराइटर[संपादित करें]
- बारहा आईएमई
- माइक्रोसॉफ़्ट का इंडिक आईएमई Archived 18 अगस्त 2008 at the वेबैक मशीन.
- हिन्दी IME का आसान इंस्टालर (सर्विस पैक 2 या XP की CD की आवश्यक्ता नहीं)
- Devanagari default IME Archived 4 नवम्बर 2010 at the वेबैक मशीन. (रमण कौल)
- HindiWriter Archived 6 सितंबर 2009 at the वेबैक मशीन. - The Phonetic Hindi Writer
- Firefox extension for indic scripts[मृत कड़ियाँ]
- यूनिपैड Typing Devanagari with Unipad Editor Archived 26 जून 2009 at the वेबैक मशीन.
- यूडिट
- लिपिकार
- अक्षरमाला Archived 23 दिसम्बर 2005 at the वेबैक मशीन.
ऑनलाइन प्रयोग होने वाले टाइपराइटर[संपादित करें]
- विशाल पैड Archived 25 सितंबर 2008 at the वेबैक मशीन.
- गूगल इण्डिक लिप्यंतरण
- क्विलपैड लिप्यंतरण Archived 18 सितंबर 2009 at the वेबैक मशीन.
- नेपाली स्मार्ट कन्वर्टर Archived 7 जून 2007 at the वेबैक मशीन.
- यूनिनागरी
- हाइट्रांस/HiTrans
- मायबोली - ITRANS रूपांतरक
- Indian Language Converter