इण्डिक ऍक्सपी
इण्डिक ऍक्सपी विंडोज़ २००० तथा ऍक्सपी में हिन्दी/इण्डिक सपोर्ट (भारतीय भाषायी समर्थन) स्वचालित रूप से सक्षम करने हेतु एक औजार है। विंडोज़ २००० तथा ऍक्सपी आदि में हिन्दी आदि भारतीय भाषाओं में काम करने के लिये कण्ट्रोल पैनल में जाकर इण्डिक सपोर्ट (कॉम्प्लैक्स लेआउट समर्थन) सक्षम करना पड़ता है जिसके लिये विंडोज़ सीडी की आवश्यकता होती है। कई बार विण्डोज सीडी उपलब्ध न होने पर समस्या आती है, इसके अतिरिक्त किसी नये हिन्दी प्रयोक्ता को यह प्रक्रिया समझाने में काफी मुश्किल होती है।
इण्डिक ऍक्सपी इस प्रक्रिया को आसान बनाता है। बिना सीडी की जरूरत के केवल दो क्लिक द्वारा इण्डिक समर्थन सक्षम किया जा सकता है। इसके अलावा यह विंडोज़ की लैंग्वेज हॉटकी को CTRL+SHIFT पर शिफ्ट कर देता है जो कि डिफॉल्ट संयोजन ALT+SHIFT की तुलना में बेहतर होती है। सब कुछ स्वचालित रूप से होता है, इंस्टालेशन के बाद बस एक बार कम्प्यूटर रीस्टार्ट करना पड़ता है। इसमें इण्डिक कण्ट्रोल पैनल नामक एक छोटा सा औजार शामिल है जिसके जरिये एक क्लिक द्वारा विंडोज़ में अन्तर्निमित विभिन्न भारतीय भाषायी इन्स्क्रिप्ट कीबोर्डों को जोड़ा जा सकता है तथा अन्य भाषा सम्बन्धी विकल्प सैट किये जा सकते हैं।
इण्डिक ऍक्सपी ई-पण्डित लैब्स (श्रीश बेंजवाल शर्मा) द्वारा विकसित किया गया है। यह दो संस्करणों में है – लाइट तथा प्लस।
इण्डिक ऍक्सपी लाइट
[संपादित करें]लाइट संस्करण विभिन्न भारतीय भाषाओं हेतु एक जनरलाइज्ड संस्करण है जो कि केवल इण्डिक समर्थन सक्षम करता है। यह विभिन्न भारतीय भाषाओं का समर्थन सक्षम करता है, इण्डिक कण्ट्रोल पैनल के जरिये उन भाषाओं के डिफॉल्ट कीबोर्ड आसानी से जोड़े जा सकते हैं। यह संस्करण उनके लिये है जो कि या तो विंडोज़ के डिफॉल्ट कीबोर्ड का प्रयोग करते हैं या किसी अन्य टाइपिंग टूल का प्रयोग करते हैं।
इण्डिक ऍक्सपी प्लस
[संपादित करें]प्लस संस्करण में इण्डिक सपोर्ट तथा इण्डिक कण्ट्रोल पैनल के अलावा इन्स्क्रिप्ट लाँचर तथा इण्डिक आइऍमई लाइट शामिल हैं। इसमें आप वाँछित इंस्टालेशन चुन सकते हैं।
- इन्स्क्रिप्ट लाँचर – यह विंडोज़ में अन्तर्निर्मित दो हिन्दी इऩ्स्क्रिप्ट कीबोर्ड Hindi Traditional तथा Devanagari – INSCRIPT जोड़ता है। इंस्टालेशन के अन्त में यह कीबोर्ड स्वतः जुड़ जाते हैं। इनपुट भाषा बदलने हेतु आप CTRL+SHIFT तथा कीबोर्डों के मध्य स्विच करने हेतु ALT+SHIFT हॉटकी प्रयोग कर सकते हैं।
- इण्डिक आइऍमई लाइट – यह इण्डिक आइऍमई का हल्का-फुल्का संस्करण है। यह औजार इण्डिक आइऍमई इंस्टाल करने के अलावा उसका कीबोर्ड स्वतः जोड़ देता है। यह विकल्प मुख्यतः रेमिंगटन प्रयोक्ताओं के लिये है क्योंकि इण्डिक आइऍमई का ट्राँसलिट्रेशन औजार आजकल शायद ही कोई प्रयोग करता हो।