मेरा नाम सुधीर कुमार गढ़वाल है। मैं विकिपीडिया पर नवंबर 2011 को जुडा था। आप मुझे वार्तालाप हेतु वार्ता पृष्ट पर सम्पर्क कर सकते हैं। आप मेरा अब तक का योगदान मेरे योगदान पृष्ट पर देख सकते हैं। मैंने हिन्दी विकिपीडिया पर कुछ ही महिने पहले खाता का निर्माण किया है तब से मैं हिन्दी विकिपीडिया पर अति सक्रिय रहा हूँ।