हिंडाल गोल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

हिंडाल गोल राज्य राजस्थान के फलोदी ज़िले का एक गांव (ग्राम पंचायत) है जो बाप तहसील के अंतर्गत आता है।

हिंडाल गोल
Hindal Gol
{{{type}}}
Hindal Gol
हिंडाल गोल is located in राजस्थान
हिंडाल गोल
हिंडाल गोल
निर्देशांक: 27°15′18″N 72°19′24″E / 27.2549103°N 72.3234081°E / 27.2549103; 72.3234081निर्देशांक: 27°15′18″N 72°19′24″E / 27.2549103°N 72.3234081°E / 27.2549103; 72.3234081
जनसंख्या
 • कुल4,500
भाषा
 • प्रचलित भाषाएँहिन्दी,उर्दू,राजस्थानी, मारवाड़ी
समय मण्डलभारतीय मानक समय (यूटीसी+5:30)
पिनकोड342301

> यह गांव फलोदी से बीकानेर जाने वाली सड़क NH11 पर स्थित है, जो कि फलोदी व बाप के मध्य स्थित है इन दोनों शहरों से 15 किलोमीटर दूरी है,हिंडाल गोल से रिण व बावड़ी तक डामर रोड जाती है, यहाँ पोस्ट ऑफिस व उप स्वास्थ्य केंद्र व पशु उप स्वास्थ्य केंद्र भी है, यहां मुस्लिम समुदाय के अलावा मेघवाल,भील,व सुथार जाती के लोग भी निवास करते है यहां पहले हिंडाल गोल और जोड़ गांव एक पंचायत थी यहां के लोग राजनीति के चाणक्य है,यहाँ के लोगों का पहले पूर्व सरपंच हाजी नसरदीन रहे और उसके बाद नेनु खा रहे उसके बाद हाजी नसरदीन के पुत्र मेहबूब खान रहे है और उसके बाद हिंडाल गोल पंचायत अलग हो गई है अब वर्तमान सरपंच हाजी बिलाल हे

हिंडाल गोल जोधपुर जिले में मुस्लिम समुदाय का पॉवरफुल गांव है। मुस्लिम समुदाय में सवर्प्रथम सामाजिक धार्मिक व समाज सुधार के निर्णय इसी गांव से लिये जाते है, जो कि पूरे फलोदी जिले में मिशाल होते है व सर्व मान्य होते है