8,287
सम्पादन
Amitprabhakar (चर्चा | योगदान) (→नाम) |
Amitprabhakar (चर्चा | योगदान) (→नाम) |
||
==नाम ==
स्थानीय लोग इसे ''तेन मदुरा'' कहते हैं, यानि दक्षिणी मथुरा - उत्तर भारत के [[मथुरा]] की उपमा में । अन्य भी कई किंवदंतियाँ हैं इसके नामाकरण को लेकर, लेकिन पहला अधिक उपयुक्त इसलिए लगता है क्योंकि यहाँ ऐतिहासिक रूप से पांड्य राजाओं का शासन रहा है, चोळों के साम्राज्य में भी यहाँ पांड्यों की उपस्थिति रही है । याद रहे कि तमिळ लिखावट को देखकर यह निश्चित नहीं किया जा सकता कि इसका नाम ''मथुरा'' था या ''मतुरा'' या ''मदुरा'' या ''मधुरा'' - तमिळ उच्चारण में भी यह अंतर स्पष्ट नहीं होता ।
== भूगोल एवं मौसम ==
|
सम्पादन