सामग्री पर जाएँ

बोंदा, सांरगढ मण्डल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
बोन्‍दा, सांरगढ मण्डल
—  गाँव  —
निर्देशांक: (निर्देशांक ढूँढें)
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश  भारत
राज्य छत्तीसगढ़
ज़िला रायगढ़
' श्री कुंजराम माली
सरपंच सर्वप्रथम पंचायत सरपंच स्‍व. श्री पल्‍लव पटेल
गौटीया स्व.कुंजराम माली
जनसंख्या 2,100
आधिकारिक भाषा(एँ) हिन्दी,छत्तीसगढ़ी
जलवायु
तापमान
• ग्रीष्म
• शीत
सम जलवायु (कॉपेन)
     32 °C (90 °F)
     43 °C (109 °F)
     26 °C (79 °F)
आधिकारिक जालस्थल: www.chhatisgarh.nic.in

शिक्षा

बोन्‍दा, भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के अन्तर्गत रायगढ़ जिले के सांरगढ मण्डल का एक गाँव है जो रायगढ़ नगर स्‍टेशन से 40 किलोमीटर दूरी पर सरिया के समीप स्थित है। यहां 1881 में अंग्रेजी शासनकाल में ही प्रायमरी स्‍कुल की शुरूवात हो चुकी थी। 1981 में तात्‍कालीकन मध्‍यप्रदेश राज्‍य शासन से सताब्‍दी वर्ष मनाने का आदेश आया था तथा सऩ 1907 में उत्‍तीर्ण हुए कुंजराम माली व 1934 उषाबाई का मार्कशीट आज भी उपलब्‍ध है, जो पूर्ण रूप से अंग्रेजी माध्‍यम में है, यही इसका प्रमाण है। यह गांव सारंगढ़ रियासत के अर्न्‍तगत आता था। गांव का मुखिया 'गौटीया' कहलाता था। सन् 1933 में गौटिया स्‍व. श्री कुंजराम माली मालगुजारी करते थे, मालगुजारी का पंजी आज भी सुरक्षित है। राजशाही शासन समाप्‍त होने के साथ ही वंशानुगत गौटीया का पद समाप्‍त हो गया। वर्तमान में हायर सेकेण्‍डरी स्‍कुल तक शिक्षा व्‍यवस्‍था है।

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]