सामग्री पर जाएँ

पाटन, राजस्थान

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
पाटन तहसील
Patan tehsil
शहर
पाटन तहसील is located in राजस्थान
पाटन तहसील
पाटन तहसील
राजस्थान में पाटन तहसील की स्थिति
निर्देशांक: 27°48′18″N 75°58′48″E / 27.805°N 75.980°E / 27.805; 75.980निर्देशांक: 27°48′18″N 75°58′48″E / 27.805°N 75.980°E / 27.805; 75.980
देश भारत
प्रान्तराजस्थान
संभागसीकर
ज़िलानीमकाथाना
तहसीलपाटन
संस्थापकअनंगपाल तोमर
जनसंख्या (2011(केवल पाटन क्षेत्र की जनसंख्या))
 • कुल7,004
भाषा
 • प्रचलितहिन्दी, मारवाड़ी,राजस्थानी,
समय मण्डलभामस (यूटीसी+5:30)
पिनकोड332718
दूरभाष कोड01574
वाहन पंजीकरणRJ 23B
निकटतम नगरजयपुर,सीकर,नीमकाथाना, कोटपुतली,नारनौल
वेबसाइटhttps://patan-raj.company.site/

पाटन(patan) भारत के राजस्थान राज्य के नीमकाथाना जिले में स्थित एक तहसील है। पाटन तहसील में 22 ग्राम पंचायतो के 76 गांव जुडे हुये हैं।12 वीं शताब्दी मे,यह तंवरावाटी नामक एक छोटे राज्य का केंद्र बन गया, जिस पर तोमर परिवार का शासन था।

पाटन एक ऐतिहासिक व सुंदर जगह है"जिसमे पाटन का किला, पाटन महल, बादल महल जैसे ऐतिहासिक इमारतें स्थित है और यह शहर चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है जिससे यहां की प्राकृतिक सुंदरता बढ़ जाती है।"

पाटन वेबसाइट को पाटन शहर के एक लड़के "समीर खान" द्वारा डिज़ाइन किया गया है, जिसने पूरी वेबसाइट को डिज़ाइन किया है और किसी विदेशी या नए व्यक्ति की मदद के लिए उनकी सेवा और स्थान सहित कुछ दुकानों और मॉल के विवरण जोड़े हैं। आप उनके पोर्टफोलियो को लिंक पर देख सकते हैं - (https://sites.google.com/view/sk-development)


12वीं सदी में यह छोटे राज्यों तंवरावती या तोड़ावती (जिसके नाम से तँवर/तोमर गोत्रों का उद्भव हुआ) का केन्द्र था जिसका साम्राज्य पाटन के राव तोमर गोत्र के मुखिया के पास था ।[1]

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. J. Digges, "The Rajputana gazetteers", Page 140