तदर्थशाही
Jump to navigation
Jump to search
राजनीति पर एक शृंखला का हिस्सा |
---|
![]() |
सरकार के अंग |
उप-श्रंखलाएँ |
राजनीति प्रवेशद्वार |
तदर्थशाही (adhocracy), अफसरशाही (ब्यूरोक्रैसी) के विपरीत एक ऐसा शासनतन्त्र है जिसमें प्रक्रियाओं के लिये मानक विधियाँ निर्धारित नहीं की जातीं हैं और इनके बिना ही जैसे-तैसे काम चलाया जाता है। तदर्थशाही उसे भी कहते हैं जब किन्हीं दूसरो के लिए वनायें कानूनों से ही काम चलया जाता है।
अतः संगठनों की लचीली, अनुकूलनीय (adaptable) तथा अनौपचारिक रूप ही तदर्थशाही है। इसमें कोई औपचारिक संरचना नहीं होती।