सामग्री पर जाएँ

इण्डिकप्लस

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

इण्डिकप्लस अडॉबी इनडिजाइन, इलस्ट्रेटर तथा इनकॉपी में हिन्दी, अन्य भारतीय भाषाओं एवं इण्डिक श्रेणी की अन्य भाषा लिपियों के लिये समर्थन सक्षम करने हेतु एक प्लगइन है। यह इण्डिक लिपियों हेतु कॉम्पलॅक्स टैक्स्ट सपोर्ट सक्षम करता है। यह इण्डिक करॅक्टरों को सही प्रकार से रॅण्डर करता है जिससे कि यूनिकोड फॉण्टों का सही प्रकार से प्रयोग हो सके। यह मात्राओं को सही जगह लगाता है जिससे कि संयक्ताक्षर आदि सही से प्रकट हो सकें।

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]

औपचारिक जालस्थल