सामग्री पर जाएँ

अली सरदार जाफरी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
अली सरदार जाफरी
जन्म29 नवम्बर 1913
मौत1 अगस्त 2000(2000-08-01) (उम्र 86)
भाषाउर्दू
राष्ट्रीयताभारतीय
विधाग़ज़ल
१९७१ में ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित

अली सरदार जाफरी एक उर्दू कवि और आलोचक था। इन्हें 1997 में ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

प्रमुख कृतियाँ

[संपादित करें]
  • ‘परवाज़’ (1944),
  • ‘जम्हूर’ (1946),
  • ‘नई दुनिया को सलाम’ (1947),
  • ‘ख़ून की लकीर’ (1949),
  • ‘अम्मन का सितारा’ (1950),
  • ‘एशिया जाग उठा’ (1950),
  • ‘पत्थर की दीवार’ (1953),
  • ‘एक ख़्वाब और (1965)
  • पैराहने शरर (1966),
  • ‘लहु पुकारता है’ (1978),
  • मेरा सफ़र (1999)

सन्दर्भ

[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]

अली सरदार जाफ़री
अली सरदार जाफरी की जीवनी