सामग्री पर जाएँ

ओम बिड़ला

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
ओम बिड़ला

पदस्थ
कार्यालय ग्रहण 
19 जून 2019
पूर्वा धिकारी सुमित्रा महाजन

पदस्थ
कार्यालय ग्रहण 
2014
चुनाव-क्षेत्र कोटा

जन्म 4 दिसम्बर 1962 (1962-12-04) (आयु 61)
कोटा, राजस्थान
राष्ट्रीयता भारतीय
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
जीवन संगी डॉ. अमिता बिड़ला
व्यवसाय राजनीतिज्ञ

ओम बिरला (4 दिसम्बर 1962) भारत के राजस्थान से एक राजनीतिज्ञ और वर्तमान में लोकसभा के अध्यक्ष हैं। वे कोटा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से १७वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं।[1] वे 2008 में तेहरवीं राजस्थान विधान सभा हेतु कोटा दक्षिण से विधायक भी रह चुके हैं।[2]

लोक उपकारी कार्य

[संपादित करें]

एक सक्रिय विधायक एवं सांसद होने के साथ-साथ ओम बिड़ला ने कई लोकोपकारी सामाजिक कल्याण कार्यक्रम आरम्भ किए और चलाए। उनमें से कुछ ये हैं-

  • परिधान : 2012 में आरम्भ किया गया। समाज के कमजोर वर्ग के लिए कपड़े और किताबें वितरित करना, रक्तदान शिविर लगाना।
  • प्रसादम्  : गरीबों के लिए निःशुल्क भोजन कार्यक्रम, औषधि बैंक जिससे मुफ्त में दवाएँ दी जातीं हैं।

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. भारत का राजपत्र: असाधारण. . भारत निर्वाचन आयोग. १८ मई २०१४. pp. १२. http://eci.nic.in/eci_main1/current/Printing%20Gazette%20of%20India%20for%20Press%2018.05.2014_2nd.pdf. अभिगमन तिथि: २७ मई २०१४.  रजिस्ट्री सं॰ डी॰ एल॰ – ३३००४/९९
  2. "केकड़ी में ओम बिड़ला का स्वागत". भास्कर डॉट कॉम. मूल से 27 मई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 27 मई 2014.

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]