हरीशचन्द्र मीणा
दिखावट
हरीशचन्द्र मीणा दौसा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से १६वीं लोकसभा में भाजपा सांसद रहे हैं।[1] इससे पूर्व मीणा राजस्थान पुलिस महानिदेशक रह चुके हैं।[2] वर्तमान में हरीशचन्द्र मीणा देवली-उणियारा(टोंक) से कांग्रेस के विधायक है
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ "चुनावों में इन दिग्गजों के मनसूबों पर फिरा पानी". राजस्थान पत्रिका. २० मई २०१४. मूल से 28 मई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि २७ मई २०१४.
|archiveurl=
और|archive-url=
के एक से अधिक मान दिए गए हैं (मदद);|archivedate=
और|archive-date=
के एक से अधिक मान दिए गए हैं (मदद) - ↑ "Meena vs Meena: Fight between parties, not brothers" [मीणा के सामने मीणा: मुकाबला पार्टियों में है न कि भाइयों में] (अंग्रेज़ी में). इण्डियन एक्सप्रेस. २७ मार्च २०१४. मूल से 16 मई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि २७ मई २०१४.