रमेश बिधूड़ी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
रमेश बिधूड़ी

कार्यकाल
2014 से 2019
कार्यकाल
2019 से 2024

जन्म 1961
तुगलकाबाद, दिल्ली
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म Hindu


रमेश बिधूड़ी भारत की सोलहवीं लोकसभा में सांसद हैं। 2014 के चुनावों में इन्होंने दिल्ली की दक्षिण दिल्ली सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से भाग लिया।

2019 से अभी वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा सांसद है। ।[1]

विवाद[संपादित करें]

21 सितंबर 2023 को संसद भवन में एक चर्चा के दौरान, बिधूड़ी ने बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली को भद्दे, इस्लामोफोबिक अपमान का इस्तेमाल करते हुए उन्हें आतंकवादी कहा, जिसकी सांसदों और पार्टी लाइनों के राजनीतिक नेताओं द्वारा व्यापक रूप से निंदा की गई। संसद भवन के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है की किसी सांसद ने इसी अभद्र भाषा का प्रयोग किया हो, संसद भवन में "बेचारा" बोलना भी प्रतिबंधित है। हालांकि स्पीकर ओम बिरला की ओर से उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।[2][3]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "भारतीय चुनाव आयोग की अधिसूचना, नई दिल्ली" (PDF). मूल से 30 जून 2014 को पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि 20 जुलाई 2016.
  2. राजपूत, नीलम (2023-09-25). "क्या हैं लोकसभा के नियम, जिससे सस्पेंड हो सकते हैं रमेश बिधूड़ी". www.abplive.com. अभिगमन तिथि 2023-09-25.
  3. "संसद में बेचारा कहना भी माना।".