हमारी सास लीला

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
हमारी सास लीला
निर्मातानीला टेली फिल्म्स
असित कुमार मोदी
लेखकरघुवीर शेखावत, सोनाली जफ्फर, नितिन केसवानी, हर्षा जगदीश, अनुराग परपनना और रेखा मोदी
निर्देशकराकेश मल्होत्रा और कुशल जवेरी
उद्गम देशभारत
मूल भाषा(एं)हिन्दी
सीजन कि संख्या01
एपिसोड कि संख्या151
उत्पादन
निर्मातानीला असित मोदी और असित कुमार मोदी
संपादकसंदीप गला और दिनेश गोसवी
प्रसारण अवधि24 मिनट
प्रदर्शित प्रसारण
नेटवर्ककलर्स
प्रकाशित30 मई 2011 (2011-05-30) –
30 दिसम्बर 2011 (2011-12-30)

हमारी सास लीला भारतीय हिन्दी धारावाहिक है, जिसका प्रसारण कलर्स पर 30 मई 2011 से 30 दिसंबर 2011 तक हुआ। इसका निर्माण असित कुमार मोदी ने किया है। इसका निर्देशन का कार्य राकेश शेखावत और कुशल जवेरी ने किया है।

सारांश[संपादित करें]

यह कहानी एक अमीर औरत की है, जिसके पाँच बच्चे रहते हैं। वह अपने चार बच्चों का विवाह करा देती है। पहले, दूसरे और तीसरे बच्चे शादी से बहुत खुश रहते हैं और अपनी अच्छी जिंदगी जीते हैं। लेकिन सबसे छोटी बहुत बहुत ही बेकार तरीके से व्यवहार करती है और पूरे परिवार को अलग करना चाहती है। उसके बाद उसकी सास लीला को अपनी गलती का एहसास हो जाता है।

कलाकार[संपादित करें]

  • अपरा मेहता - लीला पारेख
  • फेरोज भगत - मधुसूदन पारेख
  • लिली पटेल - गोदावरी पारेख
  • मल्हार पाण्ड्य - हर्ष पारेख
  • अदिति सजवान - कोयल पारेख
  • राशूल टंडन - समीर पारेख
  • केतकी जयश्री - सेजल पारेख
  • प्रतीक शुक्ल - देवांग पारेख
  • प्रियम्वदा - कीर्ति पारेख
  • साधना शर्मा - अर्पिता पारेख
  • नेहा प्रजापति - जिगना पारेख
  • संजय गगननी - शिशिर
  • शबनम सईद - निर्मला पारेख
  • स्वाति कपूर - अनोखी ठक्कर
  • करम राजपाल

सन्दर्भ[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]