ना आना इस देश लाडो

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
ना आना इस देश लाडो
शैलीपारिवारिक
नाट्य
निर्देशकअंशुमान महादेव सिंह
दिनेश महादेव
इन्दर दास
उद्गम देशभारत
मूल भाषा(एं)हिंदी
सीजन कि संख्या1
एपिसोड कि संख्या870
उत्पादन
निर्माताश्यामशीश भट्टाचार्य
उत्पादन स्थानवीरपुर
कैमरा सेटअपबहु-कैमरा
प्रसारण अवधि20 मिनट
निर्माता कंपनीशाकुन्तलम् टेलीफिल्म्स
प्रदर्शित प्रसारण
नेटवर्कराज टीवी
प्रकाशित9 मार्च 2009 (2009-03-09) –
27 जुलाई 2012 (2012-07-27)

ना आना इस देश लाडो एक हिंदी धारावाहिक है। यह धारावाहिक सबसे पहले कलर्स पर प्रसारित हुआ था, जिसके बाद यह धारावाहिक राज टीवी पर प्रसारित हुआ। इस धारावाहिक को तमिल नाडु में बहुत पसन्द किया गया। इसके हर अभिनेताओं के अभिनय को सराहा गया। सन् 2017 में इसने कलर्स पर अपने सीजन 2 लाडो - वीरपुर की मर्दानी के साथ टेलीविजन पर वापसी की पर सन् 2018 में यह शो बन्द हो गया।

पठ कथा[संपादित करें]

इसकी कथा बेटी बचाओ अभियान से संबंधित है। जिसमे अम्माजी (मेघना मलिक) का अभिनय जबरदस्त है। धारावाहिक में ये दर्शाया जाता है की वीरपुर में बेटियों की जन्म के बाद ही हत्या कर दी जाती है, इसलिये वहां कोई बेटी नहीं है। फिर एक लड़की आती है और बेटी हत्या के इस मुद्दे का जम कर विरोध करती है, और लोगों की घटिया सोच को बदल देती है।

सन्दर्भ[संपादित करें]