स्वदेशी जागरण मंच
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
स्वदेशी जागरण मंच, [राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ] का एक आर्थिक संगठन है जो स्वदेशी (Indigenous) उद्योगों एवं संस्कृति के विकास के लिये जनता में जागरूकता पैदा करता है। इसकी पहचान संघ परिवार के एक घटक के रूप में है।
इतिहास[संपादित करें]
स्वदेशी जागरण मंच, २२ नवम्बर सन १९९१ को नागपुर में अस्तित्व में आया। राष्ट्रीय स्तर की पाँच संस्थाओं-भारतीय मजदूर संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय किसान संघ, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, एवं सहकार भारती ने दत्तोपन्त ठेंगड़ी की उपस्थिति में सम्मिलित रूप से इसकी नींव रखी।
लक्ष्य एवं उद्देश्य[संपादित करें]
- भारत की सुरक्षा, एकता को सुनिश्चित करना
- एक आत्मनिर्भर राष्ट्र का निर्माण
- भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को बढावा देना
- प्राकृतिक संपदा का संरक्षण
- सभी क्षेत्रों एवं सभी समाजों का संतुलित विकास