सामग्री पर जाएँ

विज्ञान कथा (पत्रिका)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

विज्ञान कथा हिन्दी की विज्ञानकथाओं को समर्पित एकमात्र त्रैमासिक पत्रिका है जो भारतीय विज्ञान कथा लेखक समिति फैज़ाबाद के तत्वावधान में यह विगत बारह वर्षों से अनवरत रूप से प्रकाशित हो रही है। इसके मुख्य सम्पादक हैं डॉ॰राजीव रंजन उपाध्याय हैं, जबकि डॉ॰अरविन्द मिश्र व श्री हरीश गोयल सह सम्पादक हैं। इसका प्रथम अंक नवम्बर 2002 में प्रकाशित हुआ था।

अर‍विंद मिश्र, अरविन्द दुबे, देवेन्‍द्र मेवाड़ी, राजीव रंजन उपाध्‍याय, जाकिर अली रजनीश, हरीश गोयल, शुकदेव प्रसाद, जीशान हैदर जैदी, मनीष मोहन गोरे, साबिर हुसैन, कल्‍पना कुलश्रेष्‍ठ, अमित कुमार, बुशरा अलवेरा, मनोज पटैरिया, इरफ़ान ह्यूमन, डॉ॰ शशि सिंह, विनीता सिंघल, विष्‍णु प्रसाद चतुर्वेदी ,प्रज्ञा गौतम पत्रिका के प्रमुख लेखकों में हैं।

सन्दर्भ

[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]