विकिपीडिया:गतिविधियाँ/मध्यप्रदेश टूरिज़्म-1
मध्यप्रदेश टूरिज़्म के अधिकारियों के साथ चर्चा
भूमिका/संक्षिप्त विवरण
[संपादित करें]- प्रथम विकी लव मॉन्यूमेंट्स -2016 फ़ोटोवॉक मैं हुए फालोअप के अनुसार ताजमहल की फोटोग्राफी की अनुमति लेने हेतु मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग से अनुमति पत्र लेने हेतु आधिकारिक भेंट ।
उद्देश्य
[संपादित करें]ताजमहल की फोटोग्राफी की अनुमति लेने हेतु मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग से अनुमति पत्र
तिथि
[संपादित करें]21 सितम्बर 2016
स्थान
[संपादित करें]पर्यटन भवन, भदभदा रोड, भोपाल ,मध्य प्रदेश भारत ।
विवरण
[संपादित करें]अनुमति पत्र लेने हेतु सुयश द्विवेदी एवं विजय तिवारी, मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के कंपनी सचिव महोदय श्री सन्देश यशलाहा जी से मिले तथा उनसे 'विकी लव मोनुमेंट्स' प्रतियोगिता के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की एवं भविष्य में मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग के साथ मिलकर विकिपीडिया किस तरीके से कार्य कर सकता है इसकी संभावना पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की यह भेंट भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों के लिए अत्यंत उपयोगी पाई गई
सदस्य
[संपादित करें]- सुयश द्विवेदी
परिणाम
[संपादित करें]विभाग की ओर से ताजमहल की फोटोग्राफी हेतु अनुमति पत्र प्राप्त हुआ एवं भविष्य में मध्य प्रदेश पर्यटनविभाग एवं विकिपीडिया तथा कॉमंस के साथ मिलकर किए जा सकने वाले कार्यक्रमों हेतु मार्ग प्रशस्त हुआ ।
फॉलोअप
[संपादित करें]मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग के साथ मिलकर किन कार्यक्रमो को किया जा सकता है इसके बारे में विचार विमर्श सतत् जारी है ।