सामग्री पर जाएँ

विकिपीडिया:गतिविधियाँ/राष्ट्रीय वैज्ञानिक संगोष्ठी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
गतिविधियाँ/राष्ट्रीय वैज्ञानिक संगोष्ठी

राष्ट्रीय वैज्ञानिक संगोष्ठी में हिन्दी विकिपीडिया का बैनर
तिथि ११ नवम्बर २०१६

भूमिका/संक्षिप्त विवरण

[संपादित करें]

भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (Bhabha Atomic Research Centre , BARC) एवं अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी में विकिपीडिया विशेषता हिंदी विकिपीडिया का परिचय व्याख्यान

उद्देश्य

[संपादित करें]

यह एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसके माध्यम से हम ना केवल हिंदी विश्वविद्यालय के छात्रों, प्राध्यापकों से मिलकर हिंदी के अधिक से अधिक प्रचार के लिए विकिपीडिया के उपयोग के बारे में जानकारी दे सकते हैं । भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर जैसी विश्व की अग्रणी संस्था के साथ भी हिंदी विकिपीडिया की विभिन्न परियोजनाएं संचालित की जा सकती हैं । साथ ही वैश्विक स्तर की वैज्ञानिक तथा अनुसंधान क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं को भी विकिपीडिया के अन्य बंधु प्रकल्पों के साथ जोड़ा जा सकता है

11 नवम्बर 2016

अटल बिहारी बाजपेई हिंदी विश्वविद्यालय शैक्षणिक परिसर , मिंटो हॉल ,भोपाल मध्य प्रदेश भारत

कार्यक्रम विवरण

[संपादित करें]

कार्यक्रम में सर्वप्रथम सुयश द्विवेदी ने “ हिंदी विकिपीडिया एक परिचय” पीपीटी प्रस्तुति जिसे सभागार में उपस्थित छात्रों प्राध्यापकों तथा भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर से आए वैज्ञानिकों ने ध्यानपूर्वक सुना , तत्पश्चात स्वप्निल करंबेलकर ने क्रिएटिव कॉमंस ,ओपन सोर्स विक्षनरी एवं विकी बुक्स के ऊपर अपना व्याख्यान दिया जोकि अत्यंत महत्वपूर्ण रहा । संगोष्ठी में आए कुछ लेखकों ने अपनी पुस्तको को क्रिएटिव कॉमंस के अंतर्गत ओपन सोर्स में देने के लिए अपनी सहमति व्यक्त की । कॉमन्स में चतरो को डालने तथा उपयोग करने की जानकारी विजय तिवारी द्वारा दी गई । संगोष्ठी के समापन के पश्चात प्रेस तथा मीडिया के साथ हुई पत्रकार वार्ता में विकिपीडिया के द्वारा हिंदी भाषा हेतु किये जा रहे कार्य जैसे हिंदी विकिपीडिया ,ओपन सोर्स ,विक्षनरी एवं विकी बुक्स के बारे में सुयश द्विवेदी द्वारा उत्तर दिए गए ।

मीडिया कवरेज

[संपादित करें]

हिंदी विकिपीडिया के भाग लेने से कई सार्थक परिणाम मिले जिनमें से कुछ प्रमुख इस प्रकार है

  • अटल बिहारी बाजपेयी हिंदी विश्व विद्यालय के साथ विकी शिक्षा कार्यक्रम शुरू करने हेतु सहमति।
  • हिंदी पुस्तकों के कुछ लेखकों द्वारा अपनी प्रकाशित पुस्तकों को क्रिएटिव कॉमंस विकीबुक्स में डालने हेतु सहमति।
  • समाचार पत्रो , टेलीविजन चैनलो, इन्टरनेट के न्यूज़ चैनल पर हिंदी विकिपीडिया के कार्यो का उल्लेख हुआ ।

चित्र दीर्घा

[संपादित करें]