विकिपरियोजना प्रबन्ध की सुविधा हेतु किसी एक विषय से जुड़े हुए पृष्ठों का संकलन है। विकिपीडिया के वे सम्पादक जिनका उस विषय की ओर रुझान है उस विकिपरियोजना के पृष्ठों में योगदान देने हेतु विकिपरियोजना के द्वारा सरलता से सहयोग कर सकते हैं। विकिपरियोजना की सहायता से एक विषय-सम्बन्धी पृष्ठों के प्रबन्ध में अत्याधिक सुविधा होती है।
वर्तमान में हिंदी विकिपीडिया पर 37 परियोजना पृष्ठ हैं।
आप प्रवेशद्वार और उप-पृष्ठों का पता लगाने के लिए नीचे दिए गए संदूक द्वारा विशेष खोज का उपयोग कर सकते हैं