सामग्री पर जाएँ

विकिपीडिया:विकिपरियोजना हिन्दू धर्म

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
 मुखपृष्ठ उपपरियोजनाएँ श्रेष्ठ लेख सूची संवाद एवं सुझाव सदस्यता 


हिन्दू धर्म

         हिन्दू धर्म       हिन्दू त्यौहार       हिन्दू पँचांग        


हिन्दू शिव धर्म (संस्कृत: सनातन शिव धर्म) विश्व के सभी बड़े धर्मों में सबसे पुराना धर्म है । यह वेदांत,उपनिषदों,पुराणों तथा वेदों पर आधारित धर्म है जो अपने अन्दर कई अलग-अलग उपासना पद्धतियाँ, मत, सम्प्रदाय, और दर्शन समेटे हुए है। हिन्दू धर्म विज्ञान के नियम पर आधारित जीवन शैली है। यह अत्यन्त लचीला एवं उदार धर्म है। ये दुनिया का चौंथा सबसे बड़ा धर्म है, पर इसके ज़्यादातर उपासक भारत में हैं और विश्व का सबसे ज्यादा हिन्दुओं का प्रतिशत नेपाल में है । नेपाल विश्व का एक मात्र आधुनिक हिन्दू राष्ट्र था (नेपाल के लोकतान्त्रिक आंदोलन के पश्चात् का अंतरिम संविधान में किसी भी धर्म को राष्ट्र धर्म घोषित नहीं किया गया है। नेपाल हिन्दू राष्ट्र होने या ना होने का अंतिम फैसला संविधान सभा के चुनाव से निर्वाचित विधायक करेंगे)। हालाँकि इसमें कई देवी-देवताओं की पूजा की जाती है, लेकिन असल में ये एकेश्वरवादी धर्म है। हिन्दी में इस धर्म को वैदिक धर्म भी कहते हैं। इंडोनेशिया में इस धर्म का औपचारिक नाम "हिन्दु आगम" है। हिन्दू धर्म में चार वेद है।

चयनित लेख

हिडन झील, बीयरहट पर्वत (दाएं) एवं रेनॉल्ड्स पर्वत (बाएं)
हिडन झील, बीयरहट पर्वत (दाएं) एवं रेनॉल्ड्स पर्वत (बाएं)
ग्लेशियर नेशनल पार्क अमेरिकी राष्ट्रीय उद्यान है, जो कि कनाडा-संयुक्त राज्य अमेरिका की सीमा पर स्थित है। उद्यान संयुक्त राज्य के उत्तर-पश्चिमी मोंटाना राज्य में स्थित है और कनाडा की ओर अल्बर्टा और ब्रिटिश कोलम्बिया प्रांतों से सटा हुआ है। उद्यान दस लाख एकड़ (4,000 किमी2) से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है और इसमें दो पर्वत श्रृंखला (रॉकी पर्वत की उप-श्रेणियाँ), 130 से अधिक नामित झीलें, 1,000 से अधिक विभिन्न पौधों की प्रजातियां और सैकड़ों वन्यजीवों की प्रजातियां शामिल हैं। इस विशाल प्राचीन पारिस्थितिकी तंत्र को जो कि 16,000 वर्ग मील (41,000 किमी2) में शामिल संरक्षित भूमि का भाग है, "क्राउन ऑफ़ द कॉन्टिनेंट इकोसिस्टम" के रूप में संदर्भित किया गया है। विस्तार में...

संबंधित प्रवेशद्वार

ग्रह गणित विभाग में स्थित पौलिश, रोमक वासिष्ठ सौर पैतामह इन पाँच सिद्धान्तों में प्रतिपादित युग. बर्ष .अयन .ऋतु .मास .पक्ष . अहोरात्र .प्रहर .मुहूर्त .धटी .पल .प्राण .त्रुटि के अवयव आदि कालों का तथा भगण .राशि .अंश .कला .विकला का ज्ञान है । ख:चतुष्टि अरद वेदा रवि वर्षाणां चतु: युग भवति ।सन्ध्या सन्ध्यांशै: सह चत्वारि पृथक कृत आदीनि ॥ युग दश भागो गुणित:

कृतं चतुभि:त्रिभि:त्रेता । द्विगुणो द्वापरं एकेन षड्गुण:कलियुगं भवति ॥तैतालिस लाख बीस हजार सौर वर्ष ४३२०००० संध्या संध्याशों सहित चारों युग (एक महायुग) का मान है । इस के दशमांश ४३२००० को चार से गुणा करने पर संध्या संध्यांश सहित कृतयुग का मान=१७२८००० तीन से गुणा करने पर त्रेता का मान=१२९६००० दो से गुणा पर द्वापर =८६४००० व एक से गुणा पर कलियुग =४३२००० होता है ॥ मेष से मीनान्त तक सूर्य १५७७९१७८२८/४३२०००० =३६५.२५८७४८१ दिनों में भोगता है ।

श्रेणियां

संबंधित प्रवेशद्वार

संबंधित विकिमीडिया

कार्य जो आप कर सकते हैं

  • लेख बढ़ायें जो यथार्थ में आवश्यक हो। जो पृष्ठ अभी उपेक्षित हैं, उन्हें कुछ बढ़ायें।