रूपांजलि शास्त्री

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
रूपांजलि शास्त्री
व्यक्तिगत जानकारी
पूरा नाम रूपंजलि शास्त्री
जन्म 14 नवम्बर 1975 (1975-11-14) (आयु 48)
इंदौर, भारत
उपनाम रूपी
बल्लेबाजी की शैली दाहिने हाथ से
गेंदबाजी की शैली दाहिने हाथ से ऑफ़ ब्रेक
अंतर्राष्ट्रीय जानकारी
राष्ट्रीय पक्ष
टेस्ट में पदार्पण (कैप 1)15 जुलाई 1999 बनाम इंग्लैण्ड महिला
वनडे पदार्पण (कैप 12)26 जून 1999 बनाम आयरलैण्ड महिला
अंतिम एक दिवसीय20 दिसम्बर 2000 बनाम न्यूजीलैंड महिला
कैरियर के आँकड़े
प्रतियोगिता टेस्ट एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय
मैच 1 12
रन बनाये 15 115
औसत बल्लेबाजी 7.50 16.42
शतक/अर्धशतक 0/0 0/0
उच्च स्कोर 11 29*
गेंदे की 240 578
विकेट 3 17
औसत गेंदबाजी 20.00 19.00
एक पारी में ५ विकेट 0 0
मैच में १० विकेट 0 0
श्रेष्ठ गेंदबाजी 3/54 3/25
कैच/स्टम्प 0/– 7/–
स्रोत : क्रिकेट आर्काइव, २३ अप्रैल २०१७

रुपांजलि शास्त्री (जन्म; १४ नवम्बर १९७५ ,इंदौर ,मध्यप्रदेश ) एक पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी है। ये भारत की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के लिए १९९० के दशक में टेस्ट और एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला करती थी। ये दाहिने हाथ से बल्लेबाजी करती थीं जबकि दाहिने ही हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करती थीं।[1] इन्होंने अपने जीवन में कुल एक मात्र टेस्ट और १२ एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच टीम के लिए खेले थे।[2]

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Rupi Shastri". क्रिकेट आर्काइव. मूल से 12 नवंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि २३ अप्रैल २०१७.
  2. "Rupanjali Shastri". क्रिकइन्फो. अभिगमन तिथि २३ अप्रैल २०१७.