सुनेत्र परांजपे

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
सुनेत्र परांजपे
व्यक्तिगत जानकारी
पूरा नाम सुनेत्र अरुण परांजपे
जन्म 9 मई 1980 (1980-05-09) (आयु 43)
मुम्बई, महाराष्ट्र ,भारत
बल्लेबाजी की शैली दाहिने हाथ से बल्लेबाजी
गेंदबाजी की शैली दाहिने हाथ से मध्यम तेज़
अंतर्राष्ट्रीय जानकारी
राष्ट्रीय पक्ष
टेस्ट में पदार्पण (कैप 3)14 अगस्त 2002 बनाम इंग्लैण्ड महिला
अंतिम टेस्ट18 फ़रवरी 2006 बनाम ऑस्ट्रेलियाई महिला
वनडे पदार्पण (कैप 28)11 जुलाई 2002 बनाम न्यूजीलैंड महिला
अंतिम एक दिवसीय5 मार्च 2007 बनाम इंग्लैण्ड महिला
कैरियर के आँकड़े
प्रतियोगिता टेस्ट वनडे
मैच 3 28
रन बनाये 33 322
औसत बल्लेबाजी 11.00 15.33
शतक/अर्धशतक 0/0 0/1
उच्च स्कोर 30 52
गेंदे की 48 573
विकेट 0 11
औसत गेंदबाजी 37.81
एक पारी में ५ विकेट 0 0
मैच में १० विकेट 0 0
श्रेष्ठ गेंदबाजी 4/8
कैच/स्टम्प 3/0 3/0
स्रोत : क्रिकेट आर्काइव, ०३ मई २०१७

सुनेत्र अरुण परांजपे (अंग्रेज़ी: Sunetra Arun Paranjpe) (जन्म ;०९ मई १९८० ,मुम्बई ,महाराष्ट्र ,भारत ) एक भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी है जो टीम के लिए वनडे क्रिकेट तथा टेस्ट क्रिकेट मैच खेला करती है।[1] ये दाहिने हाथ से बल्लेबाजी और दाहिने ही हाथ से मध्यम तेज गति से गेंदबाजी भी करती है। जबकि इन्होंने भारत के लिए कुल तीन टेस्ट मैच और २८ वनडे मैच खेले है।[2]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Sunetra Paranjpe". क्रिकेट आर्काइव. मूल से 14 दिसंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ०३ मई २०१७. |accessdate= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)
  2. "Sunetra Paranjpe". क्रिकइन्फो. मूल से 28 जुलाई 2010 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ०३ मई २०१७. |accessdate= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)