बबिता मांडलिक

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
बबिता मांडलिक
व्यक्तिगत जानकारी
पूरा नाम बबिता मांडलिक
जन्म 16 जुलाई 1981 (1981-07-16) (आयु 42)
इंदौर ,मध्यप्रदेश , भारत
बल्लेबाजी की शैली दाहिने हाथ से बल्लेबाजी
गेंदबाजी की शैली दाहिने हाथ से मध्यम तेज़ गेंदबाजी
अंतर्राष्ट्रीय जानकारी
राष्ट्रीय पक्ष
वनडे पदार्पण (कैप 3)1 फ़रवरी 2003 बनाम ऑस्ट्रेलियाई महिला
अंतिम एक दिवसीय7 फ़रवरी 2003 बनाम इंग्लैंड महिला
कैरियर के आँकड़े
स्रोत : क्रिकेट आर्काइव, ०७ मई २०१७

बबिता मांडलिक (अंग्रेज़ी: Babita Mandlik) (जन्म ;१८ जुलाई १९८१, इंदौर, मध्यप्रदेश, भारत) एक भारतीय महिला वनडे क्रिकेट खिलाड़ी है जो भारतीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलती है।[1] यह दाहिने हाथ से बल्लेबाजी करती है और दाहिने ही हाथ से मध्यम तेज़ गति से गेंदबाजी भी करती है। इन्होंने अपने कैरियर में तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है जिसमें इन्होंने ६ रन बनाए हैं।[2]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "B Mandlik". क्रिकेट आर्काइव. मूल से 24 अप्रैल 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ०७ मई २०१७. नामालूम प्राचल |subscription= की उपेक्षा की गयी (मदद); |accessdate= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)
  2. "B Mandlik". क्रिकइन्फो. मूल से 14 जून 2010 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ०७ मई २०१७. |accessdate= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)