सामग्री पर जाएँ

नजाबुत अली खान

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नजाबुत अली खान
सैफ़ुल-मुल्क (देश की तलवार)
सुजौद-दौला (राज्य का नायक)
शहमत जंग (युद्ध-बाण)
बंगाल और बिहार के नवाब नाज़िम नजाबुत अली खान, जिन्हें सैफुद-दौला के नाम से जाना जाता है।
बंगाल और बिहार के नवाब नाज़िम
शासनावधि22 मई 1766 – 10 मार्च 1770
राज्याभिषेक22 मई 1766
पूर्ववर्तीनजीमुद्दीन अली खान
उत्तरवर्तीअशरफ अली खान
जन्म3 मार्च 1749
मुर्शिदाबाद, बंगाल, मुग़ल साम्राज्य
निधन10 मार्च 1770(1770-03-10) (उम्र 21 वर्ष)
मुर्शिदाबाद, बंगाल प्रेसीडेंसी
समाधि
जफ़रगंज, पश्चिम बंगाल, भारत
पूरा नाम
मीर नजाबुत अली खान
बंगालीনজাবত আলী খান
राजवंशनजाफ़ी
पितामीर जाफ़र
मातामुन्नी बेगम
धर्मशिया इस्लाम

नजाबुत अली खान (बंगाली: নজাবত আলী খান; 1749 – 10 मार्च 1770) बंगाल के नवाब थे। उन्हें सैफ़ुद-दौला के नाम से भी जाना जाता है। उनका जन्म के समय नाम मीर फुलवरी रखा गया था। उनके बड़े भाई नवाब नाज़िम नजीमुद्दीन अली खान की मृत्यु के बाद सन् 1766 में वो बंगाल और बिहार के नवाब बने।

वो मीर जाफ़र और मुन्नी बेगम के तीसरे पुत्र थे। उन्हें जब नवाब बनाया गया तब उनकी आयु केवल सत्रह वर्ष थी। उन्होंने अपना शासनकाल अपनी माँ के संरक्षण में किया और सन् 1770 के बंगाल के भीषण अकाल के दौरान 10 मार्च 1770 को स्मोलपॉक्स के कारण उनका निधन हो गया।[1]

प्रारम्भिक जीवन

[संपादित करें]

नजीमुद्दीन अली खान के निधन के पश्चात् उनके छोटे भाई नवाबुत अली खान को बंगाल का नवाब नियुक्त किया गया। उन्हें सैफुद-दौल नाम दिया गया और नवाब बनने के समय उनकी आयु केवल 17 वर्ष थी। उनका पूरा कार्यकाल उनकी माँ मुन्नी बेगम के नेतृत्व में रहा। 19 मई 1766 को ईस्ट इण्डिया कम्पनी के साथ एक संधि हुई जिसमें नवाब को दिया जाने वाला भुगतान घटाकर INR41,86,131 और 9 औंस (INR1=12 औंस), INR17,78,854 और 1 आना नवाब घराने के लिए तथा INR 24,07,277 और 8 औंस निज़ामत की सहायता के लिए कर दिया गया।

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. भट्टाचार्य, चन्द्रिमा एस (10 मार्च 2024). "Yesterdate: This day from Kolkata's past, March 10, 1770" [कल का दिन: कोलकाता के अतीत से यह दिन, 10 मार्च 1770]. टेलीग्राफ इंडिया (अंग्रेज़ी भाषा में). अभिगमन तिथि: 21 जून 2025.

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]
नजाबुत अली खान
जन्म: 1749 मृत्यु: 10 मार्च 1770
पूर्वाधिकारी
नजीमुद्दीन अली खान
बंगाल के नवाब
22 मई 1766 – 10 मार्च 1770
उत्तराधिकारी
अशरफ अली खान