जुगनी चली जलंधर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
जुगनी चली जलंधर
लेखकरघुवीर शेखावत, अमित सेनचौधरी, एस फरहान और नितिन केसवानी
निर्देशकपावन पारखी और जीतू अरोरा
अभिनीतनीचे देखें
उद्गम देशभारत
मूल भाषा(एं)हिन्दी
सीजन कि संख्या
एपिसोड कि संख्याकुल ३३०
उत्पादन
प्रसारण अवधिलगभग २४ मिनट
प्रदर्शित प्रसारण
नेटवर्कसब टीवी
प्रकाशित२९ सितम्बर, २००८ –
१३ मई, २०१०

जुगनी चली जलंधर एक सब टीवी पर प्रसारित होने वाला हास्य धारावाहिक था। यह २९ सितम्बर २००८ से प्रारम्भ हुआ और १३ मई २०१० को समाप्त हो गया।[1]

कहानी[संपादित करें]

यह कहानी जुगनी नाम की एक लड़की जुगनी भल्ला पर आधारित है जो अपने पढ़ाई की सच्चाई छुपाती है। इसका वास्तविक नाम डॉ॰ जसमीत लांबा रहता है पर वह सभी को अपना परिचय जुगनी भल्ला के नाम से देती है। परंतु अंत में सभी को सच्चाई का पता लग जाता है और इसके साथ कहानी समाप्त हो जाती है।

कलाकार[संपादित करें]

  • मुस्कान मेहनी (डॉ॰ जसमीत लांबा/जुगनी भल्ला)
  • करण गोदवानी (विक्रमजीत 'विककी' भल्ला)

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 19 अक्तूबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 19 अक्तूबर 2014.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]