सामग्री पर जाएँ

इच्छाप्यारी नागिन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
इच्छाप्यारी नागिन
शैलीनाट्य
निर्माणकर्तासिद्धार्थ मल्होत्रा
लेखकसिद्धार्थ मल्होत्रा
अभिनीतनीचे देखें
मूल देशभारत
मूल भाषा(एँ)हिन्दी
सीजन की सं.1
एपिसोड की सं.205
उत्पादन
निर्मातासिद्धार्थ मल्होत्रा
उत्पादन स्थानमुंबई, भारत
कैमरा स्थापनबहु-कैमरा
मूल प्रसारण
नेटवर्कसब टीवी
प्रसारण27 सितम्बर 2016 –
10 जुलाई 2017 (2017-07-10)

इच्छाप्यारी नागिन भारतीय हिन्दी धारावाहिक है, जिसका प्रसारण सब टीवी पर 27 सितम्बर 2016 से 10 जुलाई 2017 तक सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे होता था। इसका निर्माण सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया है। इस धारावाहिक के पूर्व सब टीवी पर बालवीर का प्रसारण होता था।

यह कहानी एक इच्छाधारी नागिन की है, जिसका नाम इच्छा है। जब उसे पता चलता है कि मनुष्यों के मन में सर्पों के लिए नकारात्मकता और भय व्याप्त है, तो इस तरह के सोच को बदलने के लिए इच्छा मनुष्यों के साथ रहने पृथ्वी में आ जाती है, जहां उसकी मुलाक़ात बब्बल से होती है और उसे बब्बल से प्यार हो जाता है।

सन्दर्भ

[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]