अजय कुमार

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
अजय कुमार

कार्यकाल
2014 से 2019 एवं 2019 से अब तक

जन्म बनवीर पुर
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिन्दू (ब्राम्हण)

अजय कुमार भारत की सोलहवीं लोकसभा में सांसद हैं। 2014 के चुनावों में इन्होंने उत्तर प्रदेश की खीरी सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से भाग लिया।[1]

अजय मिश्रा का जन्म 25 सितम्बर 1960 को लखीमपुर खीरी के निघासन में बनबीरपुर में हुआ. उन्होंने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है और व्यवसाय कृषिविद उद्योगपति है. पिता का नाम अंबिका प्रसाद मिश्रा और माता प्रेमदुलारी मिश्रा हैं. उनकी पत्नी का नाम पुष्पा मिश्रा है. उनके दो पुत्र और एक पुत्री हैं | उन्होंने अपना सियासी सफर जिला पंचायत सदस्य के तौर पर शुरू किया और मौजूदा समय में मोदी कैबिनेट में गृह राज्य मंत्री हैं |[2]

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर दोबारा लखीमपुर खीरी सीट से अजय मिश्रा टेनी ने 5,84,285 वोट पाकर 2,16,769 मतों के अंतर से जीत दर्ज  की और गठबंधन से सपा प्रत्याशी डॉ. पूर्वी वर्मा को मात दी [3]|

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "भारतीय चुनाव आयोग की अधिसूचना, नई दिल्ली" (PDF). मूल से 30 जून 2014 को पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि 19 जुलाई 2016.
  2. "Lakhimpur case: इलाके के 'महाराज' और पहलवानी का मिजाज...जानें, कौन हैं अजय मिश्रा टेनी?". आज तक (hindi में). अभिगमन तिथि 2022-05-24.सीएस1 रखरखाव: नामालूम भाषा (link)
  3. "Lakhimpur case: इलाके के 'महाराज' और पहलवानी का मिजाज...जानें, कौन हैं अजय मिश्रा टेनी?". आज तक (hindi में). अभिगमन तिथि 2022-05-27.सीएस1 रखरखाव: नामालूम भाषा (link)