सामग्री पर जाएँ

हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय
नया विश्वविद्यालय परिसर (अकादमिक ब्लॉक)
नया विश्वविद्यालय परिसर (अकादमिक ब्लॉक)

आदर्श वाक्य:धर्म संस्थापनार्थम
स्थापित२००३
प्रकार:सार्वजनिक
विद्यार्थी संख्या:४३१
स्नातक:४०९
स्नातकोत्तर:२२
अवस्थिति:नया रायपुर, छत्तीसगढ, भारत
सम्बन्धन:यूजीसी
जालपृष्ठ:www.hnlu.ac.in


हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (अंग्रेज़ी: Hidayatullah National Law University) भारत के पहले मुस्लिम मुख्य न्यायाधीश मुहम्मद हिदायतुल्लाह के नाम पर छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में वर्ष २००३ में की गई। यह विधि विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा यूजीसी अधिनियम १९५६ के सेक्शन २(एफ) के तहत अनुदान प्रदान करने वाले विश्वविद्यालय की सूची में शामिल है। विश्वविद्यालय को बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्रदान की गई है। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हैं। वर्तमान कुलपति प्रो. (डॉ.) वीसी विवेकानंदन हैं, जिन्होंने ११ सितंबर २०१९ को पदभार ग्रहण किया। इसके पहले कुलाधिपति ने १४ अगस्त को बैनेट यूनिवर्सिटी, नोयडा के स्कूल ऑफ लॉ के डीन डॉ. वीसी विवेकानंदन को कुलपति के तौर पर नियुक्त करने का आदेश जारी किया था।

सन्दर्भ

[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]