W व Z बोसॉन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मानक प्रतिमान में दुर्बल अन्योन्य क्रिया के बल वाहक कण हैं।[1] W बोसॉन का द्रव्यमान 80.4 GeV/c2 और आवेश ±1 होता है अतः सामान्यतः इसे W± द्वारा लिखा जाता है। Z बोसॉन का द्रव्यमान 91.2 GeV/c2 तथा आवेश शून्य होता है। Z बोसॉन का प्रतीक चिह्न Z है।[2]

चूँकि W बोसॉन एक आवेशित कण है अतः विद्युत चुम्बकीय अन्योन्य क्रियाओं में भाग लेता है लेकिन Z बोसॉन उदासीन होने के कारण विद्युत चुम्बकीय अन्योन्य क्रियाओं में भाग नहीं लेता।[3]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "मूलभूत कण". मूल से 30 जून 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 10 जुलाई 2013.
  2. Particle Data Group (PDG) book
  3. कण प्रकृति Archived 2013-07-28 at the वेबैक मशीन (अंग्रेज़ी में)