सरिय्या शुजाअ बिन वहब असदी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
सरिय्या हज़रत शुजाअ बिन वहब असदी रज़ि०
मुहम्मद की सैन्य उपलब्धियाँ का भाग
तिथि मई 629 और

इस्लामी कैलेंडर के तीसरे महीने 8 हिजरी

स्थान
परिणाम
  • ऑपरेशन सफल रहा,
  • माले ग़नीमत में 450 ऊंट
सेनानायक
हज़रत शुजाअ बिन वहब असदी रजि०

सरिय्या हज़रत शुजाअ बिन वहब असदी रज़ि० या सरिय्या ज़ाते ईर्क़) छापा अभियान मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के आदेश पर मई 629 और इस्लामी कैलेंडर के तीसरे महीने 8 हिजरी में हुआ। शुजा बिन वहब को 24 आदमियों (सहाबा) के साथ अल-सियाई में हवाज़िन जनजाति की एक शाखा बनू आमिर पर छापा मारने के लिए भेजा था।

अभियान[संपादित करें]

इस्लाम के विद्वान सफिउर्रहमान मुबारकपुरी लिखते हैं कि सरिय्या ज़ाते ईर्क़ (रबीउल अव्वल सन् 08 हि०) इसकी घटना यह है कि बनू हवाज़िन ने बार-बार दुश्मनों को कुमक पहुंचाई थी, इसलिए पच्चीस आदमियों की कमान देकर हज़रत शुजाअ बिन वहब असदी रजि० को उनकी ओर रवाना किया गया। लोग दुश्मन के जानवर हांक लाए लेकिन लड़ाई और छेड़-छाड़ की नौबत नहीं आयी।[1] [2]

प्रत्येक सैनिक को पुरस्कार के रूप में 15 ऊंट या भेड़ के समकक्ष प्राप्त होते थे, और सऊदी अरब में किंग अब्दुल अजीज विश्वविद्यालय के विद्वानों के अनुसार, इसका तात्पर्य यह था कि माले ग़नीमत में 450 ऊंट या उनके समकक्ष थे, और इसलिए, खुम्स सहित कुल होना चाहिए लगभग 18,000 दिरहम का मूल्य पड़ा है। [3]

सराया और ग़ज़वात[संपादित करें]

Muhammad calligraphy.svg

इस्लामी शब्दावली में अरबी शब्द ग़ज़वा [4] इस्लाम के पैग़ंबर के उन अभियानों को कहते हैं जिन मुहिम या लड़ाईयों में उन्होंने शरीक होकर नेतृत्व किया,इसका बहुवचन है गज़वात, जिन मुहिम में किसी सहाबा को ज़िम्मेदार बनाकर भेजा और स्वयं नेतृत्व करते रहे उन अभियानों को सरियाह(सरिय्या) या सिरया कहते हैं, इसका बहुवचन सराया है।[5] [6]

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. सफिउर्रहमान मुबारकपुरी, पुस्तक अर्रहीकुल मख़तूम (सीरत नबवी ). "सरिय्या ज़ाते ईर्क़ (रबीउल अव्वल सन् 08 हि०)". पृ॰ 787. अभिगमन तिथि 13 दिसम्बर 2022.
  2. रहमतुल-लिल आलमीन 2/23 तथा तलकीहुल फुडूम 33 ( हाशिया)
  3. Siddīqi, Yāsīn Mazhar (1989). "Role of booty in the economy during the Prophet's time" (PDF). Journal of King Abdulaziz University: Islamic Econ. Islamic Centre, King Abdulaziz University. 1: 83–115. डीओआइ:10.4197/islec.1-1.4. मूल (PDF) से 2011-07-25 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2019-12-26. नामालूम प्राचल |s2cid= की उपेक्षा की गयी (मदद)
  4. Ghazwa https://en.wiktionary.org/wiki/ghazwa
  5. siryah https://en.wiktionary.org/wiki/siryah#English
  6. ग़ज़वात और सराया की तफसील, पुस्तक: मर्दाने अरब, पृष्ट ६२] https://archive.org/details/mardane-arab-hindi-volume-no.-1/page/n32/mode/1up

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]