"काममया एवायं पुरुषं इति। सा यथाकामो भवति तत् क्रतुर भवति। यत् क्रतुर भवति तत् कर्म कुरुते। यत् कर्म कुरुते तद् अभिसम्म पद्यते॥" "तुम्हारे अंतरमन की काम-चेतना ही वास्तविकता में तुम हो। जैसी तुम्हारी काम-चेतना, वैसी तुम्हारी अभिलाषाएँ। जैसी अभिलाषाएँ, वैसे तुम्हारे कर्म। जैसे तुम्हारे कर्म, वैसी तुम्हारी नियति॥"
-बृहदरण्यकोपनिषद (४.४.५)
मेरे बारे में
मेरा नाम है विरेश, मेरी जन्म और परवरिश कोलकाता में हुई, या ऐसा कहें की कलकत्ता मेरे दिल में बसता है; हिंदी, बंगाली, अंग्रेज़ी, मैथिलि और उर्दू पढ़ लेता हूँ; शुद्ध शाकाहारी हूँ; मेकैनिकल इंजीनियर हूँ; और खुद को एक मुसाफ़िर मानता हूँ; गाना, पढ़ना, तैरना, चित्रकारी और घूमना मेरे दिल के क़रीब वाले शौक हैं; और सन २०१२ से विकिमीडियन भी हूँ, पुरे ❤ से...
मेरा काम
मेरी विकियात्रा अंग्रेजी विकिपीडिया से शुरू हुई; इस यात्रा में किसी मोड़ पर पहुंच के मैं हिंदी विकिपीडिया की ओर आकर्षित हुआ, जूनून सवार हुआ, और शुरू हुई मेरे और हिंदी विकिपीडिया के बीच इश्क़ की ऐसी दास्ताँ जो अब तक क़ायम है। बाद में मैथिलि विकिपीडिया से संपर्क हुआ; २०१८ से आउटरीच/ऑफलाइन कार्यों में रूचि हुई। हालही में हिंदी विकिस्रोत पर भी सक्रिय हूँ। यदाकदा उर्दू और बंगाली विकिपीडिया या हिंदी विकियात्रा पर भी मुझे देख लोगे। मेरे शहर में आयोजित विकिसम्मेलन २०१९ के आयोजकों की सूचि में एक छोटा सा नाम मेरा भी था। विकीस्वस्थ का सह-संस्थापक। फ़िलहाल तक तो यही कहानी है....
Disclaimer: I work for or provide services to the Wikimedia Foundation, but this is my personal account. Edits, statements, or other contributions made from this account are my own, and may not reflect the views of the Foundation.