सामग्री पर जाएँ

शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी
निर्देशक बेला भंसाली सहगल
लेखक संजय लीला भंसाली
निर्माता संजय लीला भंसाली
सुनील ए लुल्ला
अभिनेता फराह खान
बोमन ईरानी
केविन डेव
शम्मी
कुरुष देबू
डेजी ईरानी
छायाकार महेश एनी
संपादक बेला सहगल
राजेश पांडेय
संगीतकार जीत गांगुली
वितरक एसएलबी फ़िल्म्स
इरोज इंटरनेशनल
प्रदर्शन तिथियाँ
  • अगस्त 24, 2012 (2012-08-24)
लम्बाई
लगभग 122 मिनट
देश  भारत
भाषा हिन्दी
कुल कारोबार 9.48 करोड़ (US$1.38 मिलियन)
(1 week domestic)[1]

शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी 2012 की बेला भंसाली सहगल द्वार निर्देशित और फराह खान, बोमन ईरानी, शम्मी, कुरुष देबू और डेजी ईरानी द्वारा अभिनीत बॉलीवुड हास्य प्रेमकहानी फ़िल्म है।

इस फ़िल्म में फरहाद (बोमन ईरानी) एक विक्रेता है जो महिलाओं के अंतर्वस्त्र बेचता है। उसकी मां नरगिस (डेजी ईरानी) और नानी (शम्मी) ही उसकी दुनिया में है। उन्हें सिर्फ फरहाद की चिंता है। नरगिस अपने बेटे के लिए एक उपयुक्त पारसी बहू के सपने देख रही है। दूसरी ओर शिरीन अपनी बुआ और अपने पिता, जो कोमा में है उनके साथ रहती है। वो फरहाद की दुकान में अपने लिए अंतर्वस्त्र खरीदने जाती है जहां दोनों की मुलाकात होती है। फिर ऐसी परिस्थितियां बनती हैं कि दोनों की बार-बार मुलाकात होती है, लेकिन शिरीन की कुछ हरकतों की वजह से फरहाद की मां उससे बेहद गुस्सा हो जाती है।[2]

  • फराह खान - शिरीन फुग्गावाला
  • बोमन ईरानी - फरहाद पस्ताकिया
  • केविन डेव
  • शम्मी - फरहाद की नानी
  • कुरुष देबू
  • डेजी ईरानी - नरगिस पस्ताकिया
  • दिन्यार कोन्ट्रेक्टर
  • नौहीद सायरसी - अनाहिता
  • महाबानू मोदी कोटवाल - धन आंटी
  • Beroze - फरहाद की चाची
Untitled

शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी ने टिकट घर पर शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही,[3][4] और अपने प्रथम दिन में ही 1.60 करोड़ (US$2,33,600) कमाये।[5] प्रथम सप्ताहांत में 6 करोड़ (US$0.88 मिलियन) कमाये, द्वितीय दिन में प्राप्त धन 1.90 करोड़ (US$2,77,400) रहा और तृतीय दिन का 2.50 करोड़ (US$3,65,000) रहा।[6] एक सप्ताह की कमाई 9.48 करोड़ (US$1.38 मिलियन)रही।[1] अन्त में फ़िल्म को असफल घोषित कर दिया गया।

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी वीक वन टेरीटोरियल ब्रेकडाउन। द कलेक्शन सीम्स टू राइज इन नेक्स्ट वीक". boxofficeindia. 8 फ़रवरी 2013 को मूल से पुरालेखित. अभिगमन तिथि: 3 अगस्त 2012.
  2. अर्णब बनर्जी (24 अगस्त 2012 को 18:10 IST). "कैसी है 'शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी'". बीबीसी. 2 अक्तूबर 2012 को मूल से पुरालेखित. अभिगमन तिथि: 15 जून 2013. {{cite web}}: Check date values in: |date= and |archive-date= (help); Unknown parameter |source= ignored (help)
  3. "शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी हैज़ पूअर ऑपनिंग". बॉक्स ऑफिस इंडिया. 18 जनवरी 2013 को मूल से पुरालेखित. अभिगमन तिथि: 15 जून 2013.
  4. "शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी हैज़ डल ओपनिंग". बॉक्स ऑफिस इंडिया. 18 जनवरी 2013 को मूल से पुरालेखित. अभिगमन तिथि: 15 जून 2013.
  5. "शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी फ़र्स्ट डे बिज़नस". बॉक्स ऑफिस इंडिया. 18 जनवरी 2013 को मूल से पुरालेखित. अभिगमन तिथि: 15 जून 2013.
  6. "शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी हैज़ फ्लैट वीकएंड". बॉक्स ऑफिस इंडिया. 19 जनवरी 2013 को मूल से पुरालेखित. अभिगमन तिथि: 15 जून 2013.

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]