"विकिपीडिया वार्ता:प्रबन्धक सूचनापट": अवतरणों में अंतर

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
No edit summary
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन उन्नत मोबाइल संपादन
पंक्ति 37: पंक्ति 37:


धन्यवाद ।। [[सदस्य:अभिषेक सिंह चन्देल|अभिषेक सिंह चन्देल]] ([[सदस्य वार्ता:अभिषेक सिंह चन्देल|वार्ता]]) 11:31, 21 जनवरी 2021 (UTC)
धन्यवाद ।। [[सदस्य:अभिषेक सिंह चन्देल|अभिषेक सिंह चन्देल]] ([[सदस्य वार्ता:अभिषेक सिंह चन्देल|वार्ता]]) 11:31, 21 जनवरी 2021 (UTC)

मे विकीपीडिया पर योगदान देने आया हूं मेरे सारे एडिट्स रेफरेंस के साथ होते हैं और मैं मध्यकालीन हिस्ट्री पुष्ट ट्रांसलेट करता हूं। और उनके उपर नया पुष्ट बनाता हूं। बस जो भी मैं एडिट संदर्भ के साथ करता हूं उसे r s g b t रिवर्ट करदेटा है | और कृपया संपादन युद्ध करने खाता आप ब्लॉक करें, भले ही इसमें मैं ही क्यों ना आता हूँ ।

धन्यावाद [[सदस्य:Pseudo Nihilist|Pseudo Nihilist]] ([[सदस्य वार्ता:Pseudo Nihilist|वार्ता]]) 13:01, 21 जनवरी 2021 (UTC)

13:01, 21 जनवरी 2021 का अवतरण

मान्यवर, हमारे ध्यान मे आया है कि विकिपीडिया के मुख्य लोगो जिसमें जिग्सा पजल के टुकडों से गोल आकार बनाया हुआ है उसमें एक टुकडे पर देवनागरी लिपि मे "वि" लिखने का प्रयास किया गया है. यदि ध्यान से देखा जाए तो उसमें भूल है. उसमें "इ" की मात्रा "व" के बाद मे रखी गई है जो कि पहले होनी चाहिए.


सुधार

क्यों ना साँचा:प्रबन्धक साँचे में प्रबंधक सूचनापट की कडी़ भी जोड़ दी जाए। एवं विकिपीडिया:चौपाल की कडी़ साँचा:स्वागत पर जोड़ दी जाए।--आशीष भटनागरसंदेश ०४:२६, १४ अप्रैल २००८ (UTC)

लेखों का सुरक्षीकरण

नमस्कार। निवार्चन हेतु रखे गए लेखों को IP Address से पाठक संपादन कर रहे हैं। अगर इनको पंजीकृत सदस्यों के लिए रखा जाए तो अनाश्वक संपादन से बच सकते हैं। विषयों को सुरक्षित करने की विधि पर प्रकाश डालें। -- सौरभ भारती (वार्ता) ०९:०२, २२ जनवरी २०११ (UTC)

नहीं सौरभ हिन्दी विकि पर काफि पहले लेखों की सुरक्षा हेतु एक नयी पद्धति "लम्बित संपादन" शुरु की गयी थी, विस्तृत जानकारी के लिये यह पढे़--यह सदस्य हिन्दी विकिपीडीया के प्रबंधक है।Mayur(TalkEmail)  ०९:०७, २२ जनवरी २०११ (UTC)

निर्वाचित लेख में सम्पादन

सर में विकिपीडिया पर नया हूँ | मैंने प्रेमचंद पेज पर उनको प्रदान की गयी उपाधि कहीं नहीं देखी आप तो विद्वान है अतः आप तो यह जानते ही होंगे की प्रेमचंद जी को 'उपन्यास सम्राट' के नाम से भी जाना जाता है | यह कथन मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के हिंदी विशिष्ट की गध्य विधा के अंतर्गत दिया गया है | क्या प्रेमचंद लेख के निर्वाचित होने के कारन में उसमे संपादन नहीं कर सकता ?अंकित3003 (वार्ता) 04:40, 10 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@Ankitsharma3003: आप निर्वाचित लेख में भी सम्पादन कर सकते हैं लेकिन उससे अच्छा होगा कि उसमें सम्पादन करने से पूर्व उसके वार्ता पृष्ठ पर चर्चा कर लें। आप अपना प्रश्न उचित स्रोत के साथ अथवा यह सुनिश्चित करके कि आप कहाँ पर क्या सम्पादन करना चाहते हैं? अपनी पूरी बात सम्बंधित पृष्ठ के वार्ता पन्ने पर रखें। आपके प्रश्न से सम्बंधित उत्तर आप वार्ता:प्रेमचंद पर चर्चा करके पा सकते हैं।☆★संजीव कुमार (✉✉) 12:31, 1 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

सूचनापट पर "शीर्ष" जोड़ने हेतु

@संजीव कुमार, अनिरुद्ध कुमार, SM7, अजीत कुमार तिवारी, और हिंदुस्थान वासी: इस पृष्ठ पर हेडर के रूप में जोड़ने हेतु एक प्रारूप विकिपीडिया:प्रबन्धक सूचनापट/शीर्ष के रूप में बनाया गया है। कृपया इसमें सुधार सुझावित करें। --SM7--बातचीत-- 15:02, 17 सितंबर 2017 (UTC)[उत्तर दें]

सही ही लग रहा है, लेकिन इसपर केवल प्रबन्धक ही लिख सकेंगे या वर्तमान स्थिति की तरह ये सभी सदस्यों के लिए खुला रहेगा?☆★संजीव कुमार (✉✉) 17:35, 17 सितंबर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@संजीव कुमार: "वर्तमान स्थिति" के बारे में मैं भ्रम में हूँ। पुरानी चर्चाएँ पुरालेखित करते समय मैंने देखा की इसे भी चौपाल की तरह आम चर्चा के मंच की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि इसका उद्देश्य अन्य सदस्यों द्वारा प्रबन्धकों को सूचना देने (इसमें किसी प्रबंधकीय कार्य की आवश्यकता इंगित करना भी शामिल है) और प्रबन्धकों द्वारा प्रबंधकीय कार्यों से संबंधित चर्चाओं के लिए है। यह शीर्ष बनाने का विचार इसीलिए आया कि इस पन्ने पर आने पर व्यक्ति को ऊपर ही स्पष्ट रूप से लिखा मिले कि यह पन्ना किसलिए है। हालाँकि, लिखा अभी भी है तीन वाक्यों में पर शायद उसकी ओर कोई ध्यान नहीं देता। आपका क्या विचार है इसे कैसे स्पष्ट करें ?--SM7--बातचीत-- 10:48, 18 सितंबर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@SM7: आपके द्वारा निर्मित शीर्षणी सही ही लग रही है। फिर भी उसमें कुछ प्रारूप सम्बंधी सुधार आवश्यक हैं। जैसे [दो हप्ते से पुरानी चर्चायें पुरालेख भेभेजी जा सकती हैं।] में "में" के स्थान पर "भे" (शायद टाइपो) लिखा हुआ है उसे सही करना है। इसके अतिरिक्त यह देखने में अलग फॉण्ट (तीरछा और छोटा) लग रहा है फिर भी एकदम अलग नहीं हो पा रहा है अतः इसे या तो अलग सन्दूक में रखें अथवा रंग अलग रखें। बाकी सबकुछ उचित है और मैं आपके इस विचार से सहमत हूँ।☆★संजीव कुमार (✉✉) 18:05, 21 सितंबर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@संजीव कुमार: जी, टाइपो ही था "भे" दो बार टाइप हो गया था। सुधार कर दिया है। --SM7--बातचीत-- 18:42, 21 सितंबर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@SM7: अब काफी अच्छा लग रहा है। अभी मुझे और कोई सुझाव दिखाई नहीं दे रहा। आप इसे शीर्ष पर लगा दें। बाद में कहीं आवश्यकता महसूस हुई तो चर्चा करके अथवा उचित स्थिति के अनुरूप बदलाव कर लेंगे।☆★संजीव कुमार (✉✉) 03:13, 22 सितंबर 2017 (UTC)[उत्तर दें]

आर्यावर्त जी को जवाब

@आर्यावर्त श्रीमान् आर्यावर्त जी,

                           आपलोगों को शायद गलतफ़हमी हुई है। यह Rcriteshchoubey आई डी किसी खास पृष्ठ के लिए नहीं बनाई गई है। बल्कि हमने और भी कई सारे पृष्ठों में सुधार किया है। रेकॉर्ड आप देख सकते हैं। और अगर हमने कोई अनावश्यक चित्र डाला है तो उसके लिए क्षमा चाहूँगा। पर एक बात साफ़ करना चाहूँगा कि यह किसी के प्रचार-प्रसार के लिए नहीं है। मैं वीकीपीडीया के नियमों से पूरी तरह से वाकिफ़ नहीं हूँ। Rcriteshchoubey (वार्ता) 07:07, 20 जुलाई 2018 (UTC)[उत्तर दें]

संपादन युद्ध के विषय में

देखिए, मैं विकिपीडिया पर योगदान देने आया हूँ नाकि संपादन युद्ध करने, मैंने सिर्फ जानकारियां सही करा है । हालांकि मुझसे शुरुवात में गलतियां भी हुई है, लेकिन फिर मैंने उसमे सुधार किया । आप मेरा योगदान पृष्ठ की जांच करें, आपको पता चल जाएगा कि मैं संपादन युद्ध कर रहा हूं या योगदान दे रहा हूँ । और कृपया संपादन युद्ध करने वालों के IP और खाता आप ब्लॉक करें, भले ही इसमें मैं ही क्यों ना आता हूँ । मुझे खुशी होगा, अगर आप बर्बरता कर रहे लोगो को विकिपीडिया से हटाएँ ।

धन्यवाद ।। अभिषेक सिंह चन्देल (वार्ता) 11:31, 21 जनवरी 2021 (UTC)[उत्तर दें]

मे विकीपीडिया पर योगदान देने आया हूं मेरे सारे एडिट्स रेफरेंस के साथ होते हैं और मैं मध्यकालीन हिस्ट्री पुष्ट ट्रांसलेट करता हूं। और उनके उपर नया पुष्ट बनाता हूं। बस जो भी मैं एडिट संदर्भ के साथ करता हूं उसे r s g b t रिवर्ट करदेटा है | और कृपया संपादन युद्ध करने खाता आप ब्लॉक करें, भले ही इसमें मैं ही क्यों ना आता हूँ ।

धन्यावाद Pseudo Nihilist (वार्ता) 13:01, 21 जनवरी 2021 (UTC)[उत्तर दें]