वार भाषा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
वार / आम्वी
Waar, Amwi, War-Jaintia
बोलने का  स्थान भारत (मेघालय), बांग्लादेश
तिथि / काल 2001
मातृभाषी वक्ता 42,000
भाषा परिवार
भाषा कोड
आइएसओ 639-3 aml
लुआ त्रुटि Module:Location_map में पंक्ति 422 पर: No value was provided for longitude।

वार (Waar), जो वार-जयंतिया (War-Jaintia) भी कहलाती है, भारत के पूर्वोत्तरी मेघालय राज्य व बांग्लादेश के कुछ पड़ोसी क्षेत्रों में बोली जाने वाली ऑस्ट्रो-एशियाई भाषा-परिवार की खसिक शाखा की एक भाषा है। आम्वी (Amwi) भी इसकी एक बहुत समीपी उपभाषा है, इसलिए इन्हें अक्सर एक ही भाषा समझा जाता है। सन् 2001 में वार को भारत में 26,000 और बांग्लादेश में 16,000 बोलने वाले अनुमानित करे गए थे।[1][2]

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. Hammarström, Harald; Forkel, Robert; Haspelmath, Martin; Bank, Sebastian, eds. (2016). "War-Jaintia". Glottolog 2.7. Jena: Max Planck Institute for the Science of Human History.
  2. War Archived 2016-10-11 at the वेबैक मशीन at Ethnologue (18th ed., 2015)