राधा मोहन सिंह

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
राधा मोहन सिंह
जन्म 1 सितंबर 1949
पूर्वी चंपारण[1]
नागरिकता भारत[2]
शिक्षा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय
पेशा राजनीतिज्ञ[2]
राजनैतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी[2]
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}

राधा मोहन सिंह (जन्म: 1 सितंबर 1949) भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ एवं भारत के वर्तमान केन्द्रीय कृषि मंत्री हैं। वे नौंवी, ग्यारहवीं, तेरहवीं, पंद्रहवीं और सोलहवीं लोकसभा के सांसद निर्वाचित हुए हैं।[3] वह बिहार के पूर्वी चंपारण से लोकसभा सांसद हैं।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जनसंघराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक रहे श्री सिंह, सार्वजनिक जीवन में संगठन के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. Error: Unable to display the reference properly. See the documentation for details.
  2. Error: Unable to display the reference properly. See the documentation for details.
  3. "राधा मोहन सिंह". मूल से 11 सितंबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 10 सितंबर 2014.

साँचा:Rajbeer