महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड
प्रकार सार्वजनिक (एन.एस.ई, बी.एस.ई, NYSEMTE)
उद्योग दूरसंचार
स्थापना १९८६
मुख्यालय नई दिल्ली, भारत
प्रमुख व्यक्ति आर एस पी सिन्हा (मु.प्र.निदेशक)
अनीता सोनी (मु.वित्त.अधि.);
एस एम तलवार (का.निदे-नई दिल्ली), जे गोपाल,
(का.पा.निदे-मुंबई)
राजस्व INR ४.८८२५ करोड़ (२००८-०९)[1]
निवल आय INR २१५.६ करोड़ (2008-09)[2]
वेबसाइट http://www.mtnl.net.in

महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (NYSEMTE) भारत सरकार के स्वामित्व वाली एक दूरसंचार कंपनी है। यह मुंबई, दिल्ली, ठाणे तथा नवी मुंबई क्षेत्रों में दूरसंचार सुविधाएं देती है। २००० तक इसका एकाधिकार भी था। इसके बाद दूरसंचार क्षेत्र को निजी ऑपरेटर कंपनियों के लिए भी खोल दिया गया।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. http://www.mtnl.net.in/ufr_290409.jpg
  2. http://www.mtnl.net.in/ufr_290409.jpg

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]