बिग टीवी
बिग टीवी या रिलाइंस बिग टीवी भारत का एक डीटीएच सेटेलाइट टेलिविज़न प्रदाता है| बिग टीवी एमपीईजी-४ डिजिटल संपीडन प्रोद्योगिकी का इस्तेमाल करता है | यह एमईऐएसऐटी-४ (MEASAT-4) द्वारा 91.5° ई पर संचारण करता है| यह भारत की पांचवीं डीटीएच सेवा है | वर्तमान में फिलहाल ये सेवा बन्द पड़ी हुई है ।
इतिहास
[संपादित करें]भारत में डीटीएच सेवा की शुरुआत २००४ में एस्सेल ग्रुप की जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राईस द्वारा शुरू की गई डिश टीवी के साथ हुई| उसके बाद राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन ने में डीडी डायरेक्ट प्लस के नाम से डीटीएच सेवा प्रारम्भ की | २००६ में टाटा ग्रुप ने ब्रिटिश स्काई ब्रॉडकास्टिंग के साथ मिलकर टाटा स्काई नामक डीटीएच सेवा शुरू की | २००७ में भारत के दो टेलिकॉम दिग्गजों, एयरटेल और रिलायंस कम्युनिकेशन के साथ-साथ दक्षिण भारतीय मीडिया ग्रुप सन टीवी और विडियोकान ने भी डीटीएच सेवा की घोषणा कर दी | बिग टीवी ने १९ अगस्त २००८ से अपना प्रसारण प्रारम्भ किया |पूजा
परिचय
[संपादित करें]बिग टीवी डीटीएच सेवा अनिल धीरुभाई अम्बानी ग्रुप की एक कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन का एक भाग है | जिसके मालिक भारत के प्रसिद्द व्यवसायी अनिल धीरुभाई अम्बानी हैं| बिग टीवी वर्तमान में लगभग २०० चैनल्स, ३२ सिनेमा हॉल्स और कई रेडियो स्टेशन की सुविधा प्रदान कर रहा है |
बिग टीवी का स्लोगन है - "टीवी हो तो बिग टीवी हो"