सामग्री पर जाएँ

भारी पानी बोर्ड

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

भारी पानी बोर्ड (भापाबो), भारत के परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत उद्योग एवं खनिज क्षेत्र की एक संघटक इकाई है, जो नाभिकीय विद्युत के साथ-साथ अनुसंधान रिएक्‍टरों में मंदक (मॉडरेटर) एवं शीतलक के रूप में उपयोग किये जाने वाले भारी पानी (ड्यूटीरियम आक्‍साइड-D2O) के उत्‍पादन के लिए मुख्‍य रूप से उत्‍तरदायी है।

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]