भाग्य लक्ष्मी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
भाग्य लक्ष्मी
शैलीनाटक
रोमांस
निर्माताएकता कपूर
लेखकअनिल नागपाल
कविता नागपाल
धीरज सरना
निर्देशकमुजम्मिल देसाई
रचनात्मक निर्देशकशिवांगी बब्बर
अभिनीत
उद्गम देशभारत
मूल भाषा(एं)हिन्दी
एपिसोड कि संख्या816
उत्पादन
निर्माता
उत्पादन स्थान
छायांकनमनीष मलिक
संपादकविकास शर्मा
विशाल शर्मा
कैमरा सेटअपमल्टी-कैमरा
प्रसारण अवधि~२२ मिनट
निर्माता कंपनीबालाजी टेलीफिल्म्स
प्रदर्शित प्रसारण
नेटवर्कज़ी टीवी
प्रकाशित3 अगस्त 2021 (2021-08-03) –
वर्तमान

भाग्य लक्ष्मी एक भारतीय हिन्दी धारावाहिक है जिसका प्रसारण ज़ी टीवी चैनल पर ३ अगस्त २०२१ को हुआ।[1] इस धारावाहिक का निर्माण एकता कपूर एवम् शोभा कपूर ने अपनी निर्माण कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स के द्वारा किया।[2] इस धारावाहिक में रोहित सुचंती और ऐश्वर्या खरे मुख्य किरदार की भूमिका निभा रहे हैं।[3]

कहानी[संपादित करें]

यह कहानी एक सीधी साधारण मध्यम वर्ग की घरेलू लड़की लक्ष्मी बाजवा और एक अमीर उद्योगपति ऋषि ओबेरॉय की कहानी है। लक्ष्मी की दो बार अलग अलग कारण से उसकी शादी टूट जाती है जिसके तहत उसे लोग अपसकुनी मानने लगे मगर भाग्य को कुछ और ही मंजूर था। ऋषि की कुंडली में एक दोष है जिसके हेतु उसकी मृत्यु लिखी है। वो दोष तभी दूर रहता है अगर वो लक्ष्मी से शादी करता है। ऋषि लक्ष्मी से नफरत करता है मगर उसकी मां के कहने पर वो लक्ष्मी से शादी करता है। ये धारावाहिक लक्ष्मी और ऋषि के इर्द गिर्द घूमती है।[4]

कलाकार[संपादित करें]

  • रोहित सुचंती - ऋषि ओबेरॉय
  • ऐश्वर्या खरे - लक्ष्मी ओबेरॉय
  • स्मिता बंसल - नीलम ओबेरॉय
  • उदय टिकेकर - वीरेंद्र ओबेरॉय

सन्दर्भ[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]