बावड़ी कलां

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

बावड़ी कलां एक गांव छोटा सा है जो भारतीय राज्य राजस्थान तथा जोधपुर ज़िले के फलोदी तहसील में स्थित है।

बावड़ी कलां गांव के ज्यादातर लोग खेती पर निर्भर करते है इस कारण रोजगार का साधन ही यही है।

२०११ की भारतीय राष्ट्रीय जनगणना के अनुसार गांव की जनसंख्या ३०६६ [1] है।

गाँव के वृद्धजनो के अनुसार "बावड़ी कल्ला " की स्थापना "आसु सिंह जी " द्वारा की गई थी |

बावड़ी कल्ला ग्राम जोधपुर राव "सुजा राठौड़ " द्वारा राजपुरोहितों को दान में दिया गया था [2]|

                                                            सम्पादक- आसकरण सिंह राजपुरोहित 

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 13 नवंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 27 सितंबर 2016.
  2. { वीर विनोद (कविवर श्यामलदास )}