फेत्चबून प्रान्त

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
फेत्चबून
เพชรบูรณ์
Phetchabun
फेत्चबून प्रान्त में बौद्ध भिक्षु
मानचित्र जिसमें फेत्चबून เพชรบูรณ์ Phetchabun हाइलाइटेड है
सूचना
राजधानी : फेत्चबून
क्षेत्रफल : १२,६६८ किमी²
जनसंख्या(२०१४):
 • घनत्व :
९,९५,८०७
 ७९/किमी²
उपविभागों के नाम: अम्फोए (ज़िले)
उपविभागों की संख्या: ११
मुख्य भाषा(एँ): थाई


फेत्चबून थाईलैण्ड का एक प्रान्त है। यह मध्य थाईलैण्ड क्षेत्र में स्थित है।[1]

नामोत्पत्ति[संपादित करें]

"फेत्च" संस्कृत के "वज्र" शब्द से आया है और इसका अर्थ "हीरा" होता है (जो इन्द्रदेव के वज्र पर "वज्रमणि" भी कहलाता है) और "बून" संस्कृत के "पूर्ण" शब्द से उत्पन्न हुआ है। इसलिये "फेत्चबून" का अर्थ थाई भाषा में "साक्षात हीरा" है।

भूगोल[संपादित करें]

फेत्चबून प्रान्त थाईलैण्ड के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों की सीमा पर है। यह पा सक नदी के ऊपजाऊ मैदान में विस्तृत है और इसके पूर्व व पश्चिम में फेत्चबून पहाड़ियाँ हैं। प्रान्त में कई प्राकृतिक उद्यान, जलप्रपात और झीलें हैं।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

निर्देशांक: 16°20′N 101°06′E / 16.333°N 101.100°E / 16.333; 101.100