गूगल मशीनी अनुवाद शुरूआत करने के लिए एक उपयोगी उपकरण हो सकता है लेकिन उस अनुवाद में गलतियाँ बहुतायत में होती हैं अतः हिन्दी विकिपीडिया पर ज्यों का त्यों कॉपी-पेस्ट करके सहेजने से से पहले अनुवाद की शुद्धता की पुष्टि कर लें।
अविश्वसनीय और कम गुणवत्ता के पाठ का अनुवाद न करें। यदि सम्भव हो तो अन्य-भाषा में उपलब्ध लेख के सन्दर्भों से पाठ की पुष्टि करें।
अनुवाद करने के पश्चात्, {{Translated|en|Assam Legislative Assembly election, 2016}} जिससे कॉपीराइट अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।
भाजपा सरकार के सर्वानंद सोनोवाल ने 15 वर्षों से असम में जारी तरूण गोगोई की कांग्रेस सरकार को हराकर भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाई। सोनोवाल खेल एवं युवा मामलों के मंत्री एवं असम के लखीमपुर से सांसद भी हैं।[1] भाजपा गठबंधन ने इतिहास रचते हुए पहली बार पूर्वोत्तर के किसी राज्य में सरकार बनाई थी।[1]
असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 65 निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच करीब 80 प्रतिशत मतदान हुआ। ऊपरी असम, दो पर्वतीय जिलों, ब्रह्मपुत्र घाटी के उत्तरी तट और बराक घाटी में फैले 2,190 मतदान केंद्रों में मतदान हुआ।[1]
असम के 14 विधानसभा क्षेत्रों में हुए दूसरे एवं अंतिम चरण के चुनाव में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। राज्य में 61 सीटों के लिए विधानसभा चुनावों में कुल 84.72 प्रतिशत मतदान हुआ।[1]