सदस्य वार्ता:युकेश

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

सदस्य वार्ता:युकेश/अभिलेख १

नमस्कार ! चौपाल पर वार्ता शीर्षक के लिये एक बॉट बनाने के उपर चर्चा चल रही कृपया आप अपने विचार से अवगत करये। धन्यवाद --गुंजन वर्मासंदेश ०२:११, २६ अगस्त २००९ (UTC)

चौपाल पर कुछ बॉट सुझाव[संपादित करें]

नमस्ते युकेश जी,

चौपाल पर कुछ बॉट के सुझाव दिए हैं। कृप्या उसपर टिपण्णी प्रकट करें। -- सौरभ भारती (वार्ता) १९:०८, २ सितंबर २००९ (UTC)

--नमस्कार, आपकी परियोजना में तो बहुत बल है, यही बात मैंने भी कही थी कि देवनागरी व अन्य भाषाओं में यथासम्भव collaboration होना चाहिए। गाँव वाला बॉट मैंने PhP में बनाया है, इसे मैंने censusindia.gov.in से इन्ट्रीगेट कर दिया है। इससे गाँवों के पन्ने एक तरीके से बनाए जा सकेंगे, फिलहाल हमने बिहार, उ.प्र., प.बं. और आसपास के राज्यों को कवर करेंगे। साथ ही कुछ अन्य बॉट भी बना रहा हूँ जो निश्चय ही उपयोगी होंगे अन्य विकि के लिए भी। -- सौरभ भारती (वार्ता) ०४:३२, २३ सितंबर २००९ (UTC)
--आपने कई विकि पर काम किया है और काफी तजुर्बा भी है। मैं चाहता हूँ कि हिन्दी विकि पर ऐसा कोई मंच हो जहाँ भारतीय उपमदाद्वीप के भाषी चौपाल की तरह वार्ता कर सकें। इससे कम से कम मूल फायदा होने की संभावना है, जैसे कि बॉट आदान-प्रदान। अगर आप इसका नेतृत्व करें तो सही रहेगा। -- सौरभ भारती (वार्ता) ०४:३२, २३ सितंबर २००९ (UTC)

कुछ विचार[संपादित करें]

  1. मेरा ईमेल - sbharti-at-gmail-dot-com
  2. यह तो बहुत अच्छा है कि आपने पहले गाँवों पर काम किया है और उनकी सूची भी है। मैं विकि टूलसर्वर पर इससे संबंधित सारी जानकारी डाल रहा हूँ। डाटाबेस से किसी भी अन्य भाषा में भी इनके पृष्ठ बनाना आसान होगा। अतः इस दिशा में कार्य सुदृढ हो रहा है।
  3. यूनीकोड को आपस में बदलना तो आसान होना चाहिए। अगर भाषाओं के फोनेटिक्स एक जैसे हैं (जैसे भारतीय भाषाओं के) और उस भाषा का कोई ज्ञाता मिल जाए तो बहुत अच्छे से यह टूल बन सकता है। मैं इसमें आपके साथ हूँ।
  4. भारतीय भाषाओं के साझा के विषय में आपसे मैं सहमत हूँ। मैं ऐसा कर सकता हूँ कि अन्य भाषाओं के मुख्य प्रबंधकों को समय-समय पर (जैसे माह में एक बार) संदेश देकर उन्हें जानकारी देता रहूँ और उनसे जानकारी माँगता रहूँ। हम पहले से ही {{विकि प्रगति}} पर ऐसा कर रहे हैं, बस उसे मासिक सारांश उन्हें भेजने की बात है।
  5. आपके विचार मुझे काफी दूरदर्शी और पोडक्टिव लगे। मुझे आशा है कि इससे सारे विकियों को फायदा हो।

-- सौरभ भारती (वार्ता) १७:४९, २३ सितंबर २००९ (UTC)

विकिपीडिया के निर्वाचित लेख के लिये आपका समर्थन[संपादित करें]

नमस्कार!
आज आपको यहां उपस्थित देखा तो ध्यान आया कि विकिपीडिया के निर्वाचित लेख के लिये आपका समर्थन वांछित है। कृपया विकिपीडिया:निर्वाचित लेख उम्मीदवार पृष्ठ पर हुमायुं का मकबरा, महाभारत आदि लेखों पर अपना समर्थन/सुझाव/सुधार आदि प्रकट करें। इनमें से एक मई से निर्वाचित होकर मुखपृष्ठ पर आना है। कृपया शीघ्र बतायें। सधन्यवाद: --प्र:आशीष भटनागर  वार्ता  ०९:०५, ३० अप्रैल २०१० (UTC)

अभी महाभारत लेख को सम्पादित हुआ देख पता चला कि आप तो प्रबंधक है, मै अपने किसी भी शिष्टाचार हीन कहे वाक्य के लिये आप से क्षमा माँगता हुँ, मुझे पता नहीं था कि आप प्रबंधक है,फिर तो यह आपका दायित्व था कि विकि की गरिमा को आँच न पहुँचे, मै आप से फिर क्षमा चाहता हुँ क्योंकि मुझमें अभी अनुभव की कमी है, मैने १ माह पूर्व ही हिन्दी विकि मे खाता खोला है, आप किसी भी तरह के लेख के लिये मुझे सदा निर्देश दिजिये ताँकि मेरा अनुभव बढे,धन्यावाद--मयुर बंसल वार्ता २०:४४, ५ मई २०१० (UTC)


विकिपिडिया के एक और प्रबंधक को यहाँ देख अतीव हर्ष हो रहा है, मुझे आपकी यह शैली पसन्द आयी, आशा है कि आशिष जी के साथ साथ मुझे आप से भी बहुत कुछ सिखने को मिलेगाँ, आगे से यदि कोई भी ऐसा लेख आपको केवल एक पक्ष पर ही अधारित लगे तो आप मुझे निर्देश दे सकते है वैसे मै अपनी तरफ से पूरी कोशिश करता हुँ परन्तु कई बार जल्दी में लेख बनाते समय कुछ महत्वपूर्ण तथ्य छूट जाते है, आपके इस दिशा निर्देशन के लिये मै आपका आभार व्यक्त करता हूँ, आखिर हम सब को मिलकर हिन्दी विकि को गुणवत्ता की कसौटी पर उन्नत बनाना है,धन्यावाद--मयुर बंसल वार्ता २१:०४, ५ मई २०१० (UTC)

विभिन्न भाषाओं से हिन्दी में अनुवाद[संपादित करें]

यूकेश जी, मुझे बहुत खुशी है कि आपने हमारे काम की समीक्षा की। वस्तुत: ये सभी अनुवादक अभी केवल 'लिपि परिवर्तक' मात्र हैं। इनमें अभी सारा काम करना बाकी है। इसकी गति, दक्षता आदि पर मैं तब ध्यान दूँगा जब ये कुछ सीमा तक अपना काम करना शुरू कर दें। अनुवाद का काम अब करना है, अभी केवल ढाँचा बनाया है कि क्या-क्या किस क्रम में करना है। मैं अकेले हूँ कहीं से कोई सहायता नहीं मिल पा रही है (जैसे विभिन्न भाषाओं से हिन्दी के शब्दकोश, इन 'अनुवादकों' की जाँच, इनके बारे में सुझाव, भाषाओं के व्याकरण के बारे में कोई सुझाव, विभिन्न भाषाओं के सर्वाधिक प्रयुक्त लगभग ५०० शब्दों का संग्रह आदि)

मैं आपसे नेपाली अनुवादक के लिये सहायता लेने का इच्छुक हूँ। मेरी इच्छा है कि सबसे पहले नेपाली-हिन्दी अनुवादक ही पूरा हो। इसके लिये सबसे जरूरी चीज है - नेपाली के सबसे अधिक प्रयुक्त शब्दों का हिन्दीकरण। क्या आप सौ-दो सौ या अधिक शब्दों का ऐसा शब्दकोश उपलब्ध करवा सकते हैं? -- अनुनाद सिंहवार्ता ०३:४७, ६ मई २०१० (UTC)

बहुत खोजने के बाद मुझे नेपाली-अंग्रेजी शब्दकोश मिला। यह यूनिकोड में नहीं है। मैं इसको यूनिकोड में बदल दिया हूँ। इसके लिये मैने एक फॉन्ट परिवर्तक भी बनाना पड़ा। मैं इसी की सहायता से नेपाली-हिन्दी शब्दकोश बनाने का प्रयत्न करूँगा। आवश्यक होने पर आपसे सहायता लूँगा।-- अनुनाद सिंहवार्ता ०६:३६, १९ मई २०१० (UTC)
मैने नेपाली के एक पुराने फॉन्ट को यूनिकोड में बदलने वाला प्रोग्राम बनाकर यहाँ रखा है: [FontosyHimaliTTNormal to Unicode Converter_02.htm

-- अनुनाद सिंहवार्ता १५:०८, २० मई २०१० (UTC)

धन्यवाद[संपादित करें]

युकेश सर नमस्कार! मुझे खुसी हुई की आपने पिपलकोट नामका पृष्ठ में सुधार किया मैँ यहाँ पर अपनी भाषा में भी लिख सकता था पर यहाँ पर हम हिन्दी में काम कर रहे हें इस वजह से मैने यहाँ पर हिन्दी मे ही लिखना उचित समझा मेरा आपसे निवेदन है कि आप हिन्दी विकिपीडिया पर नेपाल सम्बन्धित लेखोँको बढाने की कोशिस करें। मैँ तो आप से वहाँ पर भी संवाद करता ही रहता हुँ। ध्यान रहे मैने पुराना खाता बदल कर नयाँ खाता बनाया है कारण आप के नेपाली विकिपीडिया वार्ता पृष्ठ पर लिखा था।

  • नमस्कार!

--राम प्रसाद जोशी ०४:१९, ६ मई २०१० (UTC)

हिन्दू ध‍र्म परियोजना[संपादित करें]

युकेश जी नमस्कार! मैने हिन्दूधर्म परियोजनाओं का एक पृष्ठ तैयार किया है, यदि इसमें कुछ और सुधार करने हो या कुछ और नया लिंक जोडना हो तो आप अवश्य बताइये, आप इस परियोजना के सबसे वरिष्ठ सदस्य है अतः मेरा दायित्त्व है कि आप से कुछ इस संदर्भ में दिशा निर्देशन प्राप्त करुँ--मयुर कुमारवार्ता १२:२०, ५ जून २०१० (UTC)

प्रबन्धक[संपादित करें]

युकेशजी प्रबन्धक पद के लिए मुझे नामांकित करने के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। रोहित रावत १३:१२, ५ जून २०१० (UTC)

धन्यवाद[संपादित करें]

युकेश जी आपने मुझे प्रबंधक पद के लायक समझा इसके लिये आपका आभार--मयुर कुमारवार्ता ०६:५३, ७ जून २०१० (UTC)

प्रबंधक पद और पूर्णिमा जी[संपादित करें]

युकेश जी आशीष जी ने ठीक ही लिखा है कि पूर्णिमा जी तो पहले से प्रबंधक है हीं। मुझे लगता है कि आप उन्हें प्रशासक के लिए प्रस्तावित करना चाहते थे। यदि ऐसा है तो कृपया अपना प्रस्ताव सही कर लें। अनिरुद्ध  वार्ता  १९:०२, ८ जून २०१० (UTC)

युकेश जी नमस्कार, मैनें perl lag पर अधारित यह वार्ताबाट बनाया है इसका प्रोगराम यहाँ पर है, परन्तु मुझे इसे चलाने की विधि नहीं पता। कृप्या इस संदर्भ में मेरी सहायता करे।--मयुर कुमारवार्ता ११:५४, १० जून २०१० (UTC)

क्या आप बता सकते है कि यहाँ हिन्दी विकि पर स्वागत तथा वार्ता शीर्षक के लिये पायथन पर किस प्रकार से बाट बनाये जाये, क्या आपने नेपाली विकि पर ऐसे बाट बना रखे है तो उन्हें हिन्दी विकि पर भी प्रयोग कर सकते है। इन दो बाट की यहाँ अत्यंत आवश्यकता हैं। आपको बाट संबंधित कार्यो का बहुत अच्छा अनुभव एवं ज्ञान है इसलिये ही मैनें आपसे सम्पर्क किया।--मयुर कुमारवार्ता १७:३२, १० जून २०१० (UTC)

आपके मार्गदर्शन के लिये अतीव धन्यवाद, वैसे मैने तो सिर्फ वार्ता पन्नों एवं स्वागत के साँचे लगाने के लिये ही बाट कार्य सोचा था फिर भी ध्यान रखुँगा। अब पहले तो आपके द्वारा बतायी गयी विधि को पूरा करता हूँ फिर आप से पुनः सम्पर्क करुँगा--मयुर कुमारवार्ता १७:४८, १० जून २०१० (UTC)

जी हाँ अवश्य, मेरा ईमेल पता है mayurdce@gmail.com और मैं अभी आनलाइन हूँ--मयुर कुमारवार्ता १७:५७, १० जून २०१० (UTC)

कृपया उत्तराखण्ड लेख को देखें और विकिपीडिया:निर्वाचित लेख उम्मीदवार पृष्ठ पर अपने प्रस्ताव दें। समर्थन मिलने पर ये लेख निर्वाचित किया जायेगा। समयाभाव के कारण पहले ही काफ़ी देर हो चुकी है, अतः यथासंभव शीघ्रातिशीघ्र समर्थन/सुधार/सुझाव दें। धन्यवाद सहित: --ये सदस्य हिन्दी विकिपीडिया के प्रबंधक है।प्रशा:आशीष भटनागर  वार्ता  १४:२३, ९ सितंबर २०१० (UTC)

विकिपीडिया:निर्वाचित लेख उम्मीदवार पृष्ठ पर अकबर को निर्वाचित करने का प्रस्ताव किया गया है। आपका समर्थन/सुझाव/मत अपेक्षित है। कृपया शीघ्रातिशीघ्र क्रिया करें। सधन्यवाद : --ये सदस्य हिन्दी विकिपीडिया के प्रबंधक है।प्रशा:आशीष भटनागर  वार्ता  १२:३४, २६ सितंबर २०१० (UTC)

नमस्कार, हिन्दी विकि पर सम्पूर्ण समुदाय के निर्विरोध समर्थन से विकिनीतियाँ बनायी गयी है जिसमें प्रबंधक को हटाने की नीतियाँ भी बनायी गयी है। हमें आशा है कि हम सब इनका पालन निर्विरोधित रुप से कर पायेंगे-यह सदस्य हिन्दी विकिपीडीया के प्रबंधक है।Mayur(TalkEmail)  १३:३१, १६ अक्तूबर २०१० (UTC)

Hi! Honorable administrators of the Hindu Wikipedia! Sorry for writing in English, I don't know the Hindu language. The Hindu test-Wikisource is pretty big, so, it needs to be a normal Wikisource, not a part of the Old Wikisource. Please, help in creation of the independent Hindu Wikisource! The Request for opening the Hindu Wikisource is here, also it needs to translate these messages. Thank you very much for your attention to this problem and, please, ask wikipedians of the Hindu Wikipedia, who can help you in the creation! --Andrijko Z. १३:४५, ९ जनवरी २०११ (UTC)

Hi! I nominated the file for deletion. It is unused and low res. Replacements on Commons. --MGA73 (वार्ता) 17:01, 1 दिसम्बर 2011 (UTC)[उत्तर दें]

A tag has been placed on एसी/डीसी, requesting that it be speedily deleted from Wikipedia. This has been done for the following reason:

entirely in english

Under the criteria for speedy deletion, articles that do not meet basic Wikipedia criteria may be deleted at any time.

If you think that this notice was placed here in error, contest the deletion by clicking on the button labelled "Click here to contest this speedy deletion," which appears inside of the speedy deletion ({{db-...}}) tag (if no such tag exists, the page is no longer a speedy delete candidate). Doing so will take you to the talk page where you will find a pre-formatted place for you to explain why you believe the page should not be deleted. You can also visit the the page's talk page directly to give your reasons, but be aware that once tagged for speedy deletion, if the page meets the criterion, it may be deleted without delay. Please do not remove the speedy deletion tag yourself, but don't hesitate to add information to the page that would render it more in conformance with Wikipedia's policies and guidelines. If the page is deleted, you can contact one of these administrators to request that the administrator userfy the page or email a copy to you. सिद्धार्थ घई (वार्ता) 06:04, 30 दिसम्बर 2011 (UTC)[उत्तर दें]

ड्रयु बैरीमोर लेख[संपादित करें]

युकेश जी, क्या आप अभी भी लेख को निर्वाचित बनाने के लिए इच्छुक हैं?<>< बिल विलियम कॉम्पटनवार्ता 04:39, 26 अप्रैल 2013 (UTC)[उत्तर दें]

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ प्रवेशद्वारःउत्तर प्रदेश को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

गलत नामस्थान पर अनुप्रेषण

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

यदि यह पृष्ठ हटा दिया गया है, तो आप चौपाल पर इस पृष्ठ को अपने सदस्य उप-पृष्ठ में डलवाने, अथवा इसकी सामग्री ई-मेल द्वारा प्राप्त करने हेतु अनुरोध कर सकते हैं।☆★संजीव कुमार (✉✉) 18:38, 18 मई 2016 (UTC)[उत्तर दें]

नमस्कार, हिंदी लेखकों की सूची को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/हिंदी लेखकों की सूची पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

ये पृष्ठ प्रचार का साधन बन गया है। सूची में कोई भी, किसीका भी नाम जोड़ देता है। इसलिए लाल कड़ियाँ कि भरमार है। लेखो में श्रेणी हिन्दी के लेखक जोड़ने से सूची स्वतः ही बनती है इसलिए इस प्रकार के पृष्ठ बनाने की आवश्यकता नहीं है। इसमे सूची के अलावा कोई अधिक जानकारी नहीं है।

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।योगेश कवीश्वर (वार्ता) 23:45, 21 मई 2016 (UTC)[उत्तर दें]

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ बैठा बैल को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व1 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

व1 • अर्थहीन नाम अथवा सम्पूर्णतया अर्थहीन सामग्री वाले पृष्ठ

इसमें वे पृष्ठ आते हैं जिनका नाम अर्थहीन है, उदाहरण:"स्द्ग्फ्द्ग"; अथवा जिनमें सामग्री अर्थहीन है, चाहे उसका नाम अर्थहीन न हो, उदाहरण:लेख जिसमें सामग्री है:"ध्ब्द्फ्ह्फ़"

यदि आपने यह पृष्ठ परीक्षण के लिये बनाया था तो उसके लिये प्रयोगस्थल का उपयोग करें। यदि आप विकिपीडिया पर हिन्दी टाइप करना सीखना चाहते हैं तो देवनागरी में कैसे टाइप करें पृष्ठ देखें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

यदि यह पृष्ठ हटा दिया गया है, तो आप चौपाल पर इस पृष्ठ को अपने सदस्य उप-पृष्ठ में डलवाने, अथवा इसकी सामग्री ई-मेल द्वारा प्राप्त करने हेतु अनुरोध कर सकते हैं।कलमकार वार्ता 13:13, 13 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ चित्र:हनुमानध्वखादरबार का गद्दीबैठक.jpg को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड फ़1 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

फ़1 • 14 दिन(2 सप्ताह) से अधिक समय तक कोई लाइसेंस न होना

इसमें वे सभी फाइलें आती हैं जिनमें अपलोड होने से दो सप्ताह के बाद तक भी कोई लाइसेंस नहीं दिया गया है। ऐसा होने पर यदि फ़ाइल पुरानी होने के कारण सार्वजनिक क्षेत्र(पब्लिक डोमेन) में नहीं होगी, तो उसे शीघ्र हटा दिया जाएगा।

ध्यान रखें कि विकिपीडिया पर केवल मुक्त फ़ाइलें ही रखी जा सकती हैं। यह फ़ाइल तभी रखी जा सकती है यदि इसका कॉपीराइट धारक इसे किसी मुक्त लाइसेंस के अंतर्गत विमोचित करे। यदि ऐसा न हो तो इसे विकिपीडिया पर नहीं रखा जा सकता। यदि इस फ़ाइल के कॉपीराइट की जानकारी आपको नहीं है तो आप चौपाल पर सहायता माँग सकते हैं। सहायता माँगते समय कृपया इसका स्रोत (जहाँ से आपको यह फ़ाइल मिली) अवश्य बताएँ। यदि आपको इसके कॉपीराइट की जानकारी है तो कृपया श्रेणी:कॉपीराइट साँचे में से कोई उपयुक्त साँचा फ़ाइल पर लगा दें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

केप्टनविराज (📧) 09:13, 3 अप्रैल 2020 (UTC)[उत्तर दें]

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ चित्र:श्रीअशोकविनायककाठमांडू.jpg को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड फ़1 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

फ़1 • 14 दिन(2 सप्ताह) से अधिक समय तक कोई लाइसेंस न होना

इसमें वे सभी फाइलें आती हैं जिनमें अपलोड होने से दो सप्ताह के बाद तक भी कोई लाइसेंस नहीं दिया गया है। ऐसा होने पर यदि फ़ाइल पुरानी होने के कारण सार्वजनिक क्षेत्र(पब्लिक डोमेन) में नहीं होगी, तो उसे शीघ्र हटा दिया जाएगा।

ध्यान रखें कि विकिपीडिया पर केवल मुक्त फ़ाइलें ही रखी जा सकती हैं। यह फ़ाइल तभी रखी जा सकती है यदि इसका कॉपीराइट धारक इसे किसी मुक्त लाइसेंस के अंतर्गत विमोचित करे। यदि ऐसा न हो तो इसे विकिपीडिया पर नहीं रखा जा सकता। यदि इस फ़ाइल के कॉपीराइट की जानकारी आपको नहीं है तो आप चौपाल पर सहायता माँग सकते हैं। सहायता माँगते समय कृपया इसका स्रोत (जहाँ से आपको यह फ़ाइल मिली) अवश्य बताएँ। यदि आपको इसके कॉपीराइट की जानकारी है तो कृपया श्रेणी:कॉपीराइट साँचे में से कोई उपयुक्त साँचा फ़ाइल पर लगा दें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

केप्टनविराज () 03:44, 30 अप्रैल 2020 (UTC)[उत्तर दें]

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ चित्र:Faisalabad Admin.PNG को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड फ़1 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

फ़1 • 14 दिन(2 सप्ताह) से अधिक समय तक कोई लाइसेंस न होना

इसमें वे सभी फाइलें आती हैं जिनमें अपलोड होने से दो सप्ताह के बाद तक भी कोई लाइसेंस नहीं दिया गया है। ऐसा होने पर यदि फ़ाइल पुरानी होने के कारण सार्वजनिक क्षेत्र(पब्लिक डोमेन) में नहीं होगी, तो उसे शीघ्र हटा दिया जाएगा।

ध्यान रखें कि विकिपीडिया पर केवल मुक्त फ़ाइलें ही रखी जा सकती हैं। यह फ़ाइल तभी रखी जा सकती है यदि इसका कॉपीराइट धारक इसे किसी मुक्त लाइसेंस के अंतर्गत विमोचित करे। यदि ऐसा न हो तो इसे विकिपीडिया पर नहीं रखा जा सकता। यदि इस फ़ाइल के कॉपीराइट की जानकारी आपको नहीं है तो आप चौपाल पर सहायता माँग सकते हैं। सहायता माँगते समय कृपया इसका स्रोत (जहाँ से आपको यह फ़ाइल मिली) अवश्य बताएँ। यदि आपको इसके कॉपीराइट की जानकारी है तो कृपया श्रेणी:कॉपीराइट साँचे में से कोई उपयुक्त साँचा फ़ाइल पर लगा दें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

केप्टनविराज () 04:33, 19 मई 2020 (UTC)[उत्तर दें]

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ चित्र:काष्ठमण्डप.jpg को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड फ़1 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

फ़1 • 14 दिन(2 सप्ताह) से अधिक समय तक कोई लाइसेंस न होना

इसमें वे सभी फाइलें आती हैं जिनमें अपलोड होने से दो सप्ताह के बाद तक भी कोई लाइसेंस नहीं दिया गया है। ऐसा होने पर यदि फ़ाइल पुरानी होने के कारण सार्वजनिक क्षेत्र(पब्लिक डोमेन) में नहीं होगी, तो उसे शीघ्र हटा दिया जाएगा।

ध्यान रखें कि विकिपीडिया पर केवल मुक्त फ़ाइलें ही रखी जा सकती हैं। यह फ़ाइल तभी रखी जा सकती है यदि इसका कॉपीराइट धारक इसे किसी मुक्त लाइसेंस के अंतर्गत विमोचित करे। यदि ऐसा न हो तो इसे विकिपीडिया पर नहीं रखा जा सकता। यदि इस फ़ाइल के कॉपीराइट की जानकारी आपको नहीं है तो आप चौपाल पर सहायता माँग सकते हैं। सहायता माँगते समय कृपया इसका स्रोत (जहाँ से आपको यह फ़ाइल मिली) अवश्य बताएँ। यदि आपको इसके कॉपीराइट की जानकारी है तो कृपया श्रेणी:कॉपीराइट साँचे में से कोई उपयुक्त साँचा फ़ाइल पर लगा दें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

केप्टनविराज (चर्चा) 06:55, 6 जून 2020 (UTC)[उत्तर दें]

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ चित्र:हनुमानध्वखा येँ.jpg को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड फ़1 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

फ़1 • 14 दिन(2 सप्ताह) से अधिक समय तक कोई लाइसेंस न होना

इसमें वे सभी फाइलें आती हैं जिनमें अपलोड होने से दो सप्ताह के बाद तक भी कोई लाइसेंस नहीं दिया गया है। ऐसा होने पर यदि फ़ाइल पुरानी होने के कारण सार्वजनिक क्षेत्र(पब्लिक डोमेन) में नहीं होगी, तो उसे शीघ्र हटा दिया जाएगा।

ध्यान रखें कि विकिपीडिया पर केवल मुक्त फ़ाइलें ही रखी जा सकती हैं। यह फ़ाइल तभी रखी जा सकती है यदि इसका कॉपीराइट धारक इसे किसी मुक्त लाइसेंस के अंतर्गत विमोचित करे। यदि ऐसा न हो तो इसे विकिपीडिया पर नहीं रखा जा सकता। यदि इस फ़ाइल के कॉपीराइट की जानकारी आपको नहीं है तो आप चौपाल पर सहायता माँग सकते हैं। सहायता माँगते समय कृपया इसका स्रोत (जहाँ से आपको यह फ़ाइल मिली) अवश्य बताएँ। यदि आपको इसके कॉपीराइट की जानकारी है तो कृपया श्रेणी:कॉपीराइट साँचे में से कोई उपयुक्त साँचा फ़ाइल पर लगा दें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

केप्टनविराज (चर्चा) 06:45, 12 जून 2020 (UTC)[उत्तर दें]

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ चित्र:स्वयंभूनाथचैत्य.jpg को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड फ़1 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

फ़1 • 14 दिन(2 सप्ताह) से अधिक समय तक कोई लाइसेंस न होना

इसमें वे सभी फाइलें आती हैं जिनमें अपलोड होने से दो सप्ताह के बाद तक भी कोई लाइसेंस नहीं दिया गया है। ऐसा होने पर यदि फ़ाइल पुरानी होने के कारण सार्वजनिक क्षेत्र(पब्लिक डोमेन) में नहीं होगी, तो उसे शीघ्र हटा दिया जाएगा।

ध्यान रखें कि विकिपीडिया पर केवल मुक्त फ़ाइलें ही रखी जा सकती हैं। यह फ़ाइल तभी रखी जा सकती है यदि इसका कॉपीराइट धारक इसे किसी मुक्त लाइसेंस के अंतर्गत विमोचित करे। यदि ऐसा न हो तो इसे विकिपीडिया पर नहीं रखा जा सकता। यदि इस फ़ाइल के कॉपीराइट की जानकारी आपको नहीं है तो आप चौपाल पर सहायता माँग सकते हैं। सहायता माँगते समय कृपया इसका स्रोत (जहाँ से आपको यह फ़ाइल मिली) अवश्य बताएँ। यदि आपको इसके कॉपीराइट की जानकारी है तो कृपया श्रेणी:कॉपीराइट साँचे में से कोई उपयुक्त साँचा फ़ाइल पर लगा दें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

केप्टनविराज (चर्चा) 06:55, 12 जून 2020 (UTC)[उत्तर दें]