लूनी किला

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
लूनी किले का द्वार

चान्वा लूनी किला राजस्थान के जोधपुर शहर से २० किलोमीटर दूर स्थित एक किला है। लूनी की जागीर प्राप्त होने पर इसका निर्माण जोधपुर(मारवाड़)के कविराजा मुरारी दान आशिया भांडियावास ने करवाया था।[1] इस किले को अब हैरिटेज होटल में परिवर्तित कर दिया गया है। किला व उसके आसपास का वातावरण दर्शनीय है।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. [1] Archived 2015-05-20 at the वेबैक मशीनफ़ोर्ट चानवा डॉट कॉम। अभिगमन तिथि: १ जून, २०१५