हार्ट ऑफ एशिया

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
हार्ट ऑफ एशिया - इस्तांबुल प्रक्रिया
स्थापित 2 नवम्बर 2011
इंसतांबुल, तुर्की
प्रकार अंतरसरकारी संगठन
प्राथमिक उद्देश्य अफगानिस्तान और निकट पड़ोसियों के लिए एक सुरक्षित और स्थिर क्षेत्रीय सुरक्षा और सहयोग
सहयोग निदेशालय काबुल, अफगानिस्तान
मंत्रिस्तरीय सम्मेलन
सदस्य देश[1]
सहायक देश[2]
वेबसाइट www.heartofasia-istanbulprocess.af

हार्ट अॉफ एशिया: इसकी स्थापना 2 नंवबर 2011 को इस्तांबुल तुर्की में हुई थी इसका उद्देश्य अफगानिस्तान को स्थिरता व समृध्दि प्रदान करना और अफगानिस्तान के सहयोग के लिए स्थापित हार्ट ऑफ एशिया के सदस्य देशों की संख्ता 14 है यह संगठन क्षेत्रीय देशों के बीच संतुलन साधने तथा आपसी सहयोग बढ़ाने का काम भी करता है।17 सहयोगी देश और 12 सहायक और अंतरराष्ट्रीय संगठन भी सामिल है। वर्ष 2016 का उद्देश्यछठी हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन अमृतसर भारत में हुआ था इसका मुख्य उद्देश्य आंतकवाद को खत्म करना है।

अध्यक्षता[संपादित करें]

स्थायी अध्यक्ष

पिछले सह अध्यक्ष



सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "The Official Site". मूल से 3 जनवरी 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 December 2015.
  2. "The Official Site". मूल से 19 फ़रवरी 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 दिसम्बर 2015.