सदस्य वार्ता:SM7

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
विषय जोड़ें
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
Latest comment: 1 दिन पहले by DreamRimmer in topic फ़िल्टर 9
कमल का फूल

नमस्कार!
यह सदस्य SM7 का सदस्य वार्ता पन्ना है।

♥ कृपया वार्ता पृष्ठदिशानिर्देशों और विकि शिष्टाचार का पालन करें।
♥ प्रबंधकीय कार्य के लिए बेहतर होगा कि विकिपीडिया:प्रबन्धक सूचनापट पर लिखें।
♥ अपने संदेश के बाद चार टिल्ड (~~~~) टाइप करके अपना हस्ताक्षर करना न भूलें।


शेयर यूआरएल[संपादित करें]

नमस्ते SM7 जी, आशा करता हूँ आप अच्छे होंगे। मैंने देखा की शेयर यूआरएल जो सभी शीर्षकों के बाद दिखाई देता हैं में ट्विटर का पुराना लोगो अभी तक जुड़ा हुआ हैं इसलिए अगर आप ट्विटर का नया लोगो जोड़ देंगे तो आपकी अति कृपा होगी। अगर आपको इमेज फाइल न मिले तो मुझे वापस पिंग कीजिएगा। धन्यवाद! – DreamRimmer (वार्ता) 16:42, 24 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें

@DreamRimmer जी, ध्यानाकर्षण के लिए धन्यवाद। मैं निजी तौर पर स्वयं इस उपकरण का इस्तेमाल नहीं करता हूँ इसलिए उक्त त्रुटि की ओर मेरा ध्यान नहीं गया। मैं समय मिलते ही इसे देखने और ठीक करने का प्रयास करूँगा। अगर बहुत देर होती दिखे तो दुबारा मुझे याद दिलाईयेगा। आभार। --SM7--बातचीत-- 16:49, 24 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें
जी धन्यवाद, मैंने मीडियाविकि वार्ता:Gadget-ShortUrlShare.css#सम्पादन निवेदन पर संपादन निवेदन कर दिया हैं। आपको जब भी समय मिले इसे ठीक कर दीजिएगा। – DreamRimmer (वार्ता) 17:04, 24 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें
इसे पूर्ण करने के लिए धन्यवाद! मैं अभी कुछ समय से ओवरसाइट निवेदनों में सहायता के लिए कुछ स्टुअर्डस से संपर्क में हूँ। हमने हिंदी विकिपीडिया के बारे में भी विस्तार से बात की जिसमें उन्होंने कहा की हिंदी विकिपीडिया को और प्रबंधको की आवश्यकता हैं क्योंकि अन्य परियोजनाओ से कई गुना अधिक बर्बरता, स्पैम और व्यक्तिगत (नॉन पब्लिक) जानकारियाँ यहाँ पर जोड़ी जाती हैं। उनके द्वारा सुझाव दिया गया की हमें और अधिक सदस्यों को प्रबंधक बनने हेतु प्रोत्साहित करना चाहिए, इसलिए मुझे लगता हैं की रोहित जी प्रबंधक बनने के लिए उपयुक्त उमीदवार हैं। आप इस विषय के बारे में क्या सोचते हैं? अगर समुदाय चाहेगा तो मैं भी भविष्य में सेवा करना चाहूँगा। – DreamRimmer (वार्ता) 16:55, 25 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें
@DreamRimmer जी कहीं भी कुछ भी पूछने का स्थान नहीं होता। यहाँ इससे कोई मतलब नहीं। --SM7--बातचीत-- 17:12, 25 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें
अंग्रेजी विकिपीडिया पर तो सब इसी तरह होता हैं लेकिन आपकी इसमें रूचि नही हैं तो इसे यहीं छोड़ देते हैं। – DreamRimmer (वार्ता) 17:20, 25 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें
@DreamRimmer जी हो सकता है। आपलोगों को अंग्रेजी विकिपीडिया की काफी जानकारी हो। मुझे यह उचित नहीं लगता कि आप एक उपकरण के बारे में बात करने का अनुभाग बनाएँ और उस काम के पूरा होने पर उसी अनुभाग में आगे कुछ भी पूछने लगें। बाक़ी मेरी रुचि के बारे में आप चाहे जैसा सोचें। किसी भी तरह के नामांकन के लिए उसका पन्ना अलग से बना हुआ है। नामांकन से पहले इस तरह किसी व्यक्ति विशेष से ऐसा कुछ पूछना मुझे ठीक नहीं लगता और स्टीवर्ड या ओवरसाइटर से आपने कहाँ क्या विस्तार से बात की है मुझे पता नहीं; पर इस तरह की बातें बजाय समुदाय के साथ पहले विस्तार से चर्चा करने के, मेटा पर और अन्य इधर-उधर करना भी मुझे पसंद नहीं। आपकी रुचि बिना समुदाय से बात किये इधर-उधर हिंदी विकिपीडिया की समस्याएँ गिनाने में है तो मेरी सलाह होगी कि कृपया ऐसा न करें। --SM7--बातचीत-- 00:03, 26 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें
मैं इस अनुभाग में यह अंतिम उत्तर दे रहा हूँ। मैं आपकी बात से बिलकुल सहमत हूँ कि मुझे एक अलग अनुभाग बना लेना चाहिए था लेकिन मुझे बस आपकी छोटी सी राय ही चाहिए थीं इसलिए सोचा इसी में लिखना ठीक होगा। आप हिन्दी विकिपीडिया पर लम्बे समय से एक प्रबंधक के रुप में कार्य कर रहे है और मेरे और अन्य सदस्यों के लिए सम्माननीय हैं इसलिए इस विषय पर आपकी राय जाननी चाही। अंग्रेज़ी विकिपीडिया में अनुभवी सदस्यों या प्रबंधकों से इस तरह के सुझाव या सलाह लेना सामान्य है इसलिए मैंने सोचा आप से पुछूँ लेकिन आपको इससे बुरा लगा हो तो क्षमा चाहूँगा। मैं मेटा या कही पर भी हिन्दी विकिपीडिया की समस्याएँ नहीं गिनवा रहा हूँ, मैं आईआरसी पर हिन्दी विकिपीडिया की ओवरसाइट रिपोर्ट्स स्टीवर्ड्स को भेजता हूँ तब इतनी संख्या में रिपोर्ट्स देख पर उन्होंने सुझाव दिया कि यहाँ पर सदस्यों को प्रबंधक बनने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए, इसलिए मैंने आपसे राय जाननी चाही। – DreamRimmer (वार्ता) 01:28, 26 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें
@DreamRimmer आप रिपोर्ट्स उन्हें (मेटा पर) भेज रहे और यहाँ चौपाल पे नहीं भेज रहे। मुझे बस इसी बदतमीजी से दिक्कत है। मुझे पता है इसका अगला ज़वाब यह होता है कि लोकल लोग देरी लगाते हैं या ध्यान नहीं देते।
अगला उत्तर दीजियेगा भी नहीं अगर इतने नाज़ुकमिजाज़ हैं। आप राय जानना चाह रहे तो स्वतंत्र चर्चा कहीं भी उचित जगह देख कर कर सकते।
क्षमा प्रार्थी हूँ। अब कृपया कोई और बकवास यहाँ न करें। आप का गैजेट को सुधरवाने हेतु बहुत आभार। --SM7--बातचीत-- 15:45, 27 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें
मैं भी यह उत्तर लिखकर हम दोनों का समय ख़राब नही करना चाहता था पर हमारे बीच कोई ग़लतफ़हमी न हो इसलिए लिख रहा हूँ। ओवरसाइट नीति इस प्रकार की रिपोर्ट्स को सार्वजनिक स्थानों पर पोस्ट करने से सख्त मना करती हैं और हिन्दी विकिपीडिया पर कोई ओवरसाइटर नही हैं जिन्हें मैं ईमेल के जरिए रिपोर्ट कर सकूँ इसलिए यह सारी रिपोर्ट्स स्टीवर्डस को भेजी जानी चाहिए। इसके अलावा आपने कहा की मेरे द्वारा हिंदी विकिपीडिया की कोई भी रिपोर्ट या कुछ भी मेटा पर पोस्ट करना बदतमीजी हैं तो मुझे लगता हैं की आपको यह ध्यान होना चाहिए की यह एक जीएस विकी हैं इसलिए हम आपात स्थितियों में मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप भी यहाँ पर संपादक हैं और में यहाँ पर संपादक हूँ और मेटा पर जाने के लिए किसी को भी किसी की अनुमति की जरुरत नही होती हैं। इसके अतिरिक्त समुदाय से जुड़े बदलाव या चर्चाएं पहले भी चौपाल पर होते आये हैं और आगे भी होते आयेंगे। सादर। – DreamRimmer (वार्ता) 16:56, 27 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें
@DreamRimmer जी, आपात स्थितियाँ आप के हिसाब से हैं तो अवश्य जाएँ। मुझे कोई दिक्क़त नहीं। पर बेहतर होगा कि अगर कोई आपात स्थिति नज़र आये तो पहले लोकल चर्चा कर लें। प्रबंधक संख्या बढ़ाना आपात स्थिति नहीं है। आपको लगता है कि है, तो चौपाल पे इसे लिखिए और समाधान न हो तो मेटा की मदद लीजिये। --SM7--बातचीत-- 16:16, 28 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें
बर्बरता या कोई अन्य बात जो यहाँ पर हल की जा सकती हैं के लिए मैंने कोई रिपोर्ट नही की। मैं ज्यादातर नॉन पब्लिक सामग्री को ओवरसाइट करवाने के लिए आइआरसीपर रिपोर्ट करता हूँ। – DreamRimmer (वार्ता) 16:35, 28 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें
@DreamRimmer तो उसका यहाँ से या यहाँ प्रबंधक बढ़ाने से क्या संबंध है? --SM7--बातचीत-- 16:49, 28 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें
मैं पुरे दिन में काफी संख्या में रिपोर्ट भेजता हूँ इसलिए उनका सुझाव था की प्रतिदिन भारतीय परियोजनाओं, जिसमे हिंदी विकिपीडिया पर सबसे ज्यादा बर्बरता और नॉन पब्लिक जानकारी की भरमार होती हैं इसलिए यहाँ पर अधिक सक्रिय प्रबंधको की जरुरत हैं और सदस्यों को प्रबंधक बनने हेतु प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। – DreamRimmer (वार्ता) 16:59, 28 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें

namste sir, aapne parmar vansh kafi hata diya h, please is page ko fir se bnaye jisase adhik logo tk info pahuche.. aapne yah page kyu only prabandhak kiya h bataye..aap please is page ko banaye..

दुरुपयोग फ़िल्टर 83[संपादित करें]

नमस्ते SM7 जी, आपने कुछ समय पहले मोबाइल नंबर हेतु एक फ़िल्टर बनाया था जो की लगभग 90% फ़ाल्स पोस्टिव दे रहा है। कृपया इसे ठीक करने की कृपा करें। मैं इसे ठीक करने के लिए regex लिख सकता हूँ इसलिए ज़रूरत हो तो ज़रूर बताइएगा। – DreamRimmer (वार्ता) 07:46, 28 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें

इसमें पूछने की क्या बात है? लिख दीजिये। --SM7--बातचीत-- 16:12, 28 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें
जी, सुबह देता हूँ। – DreamRimmer (वार्ता) 16:36, 28 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें
मैं कुछ और जरुरी फ़िल्टर बनाना चाहता हूँ, अगर आप उन्हें स्थापित करने के लिए समय निकाल पाएंगे तो मैं इस पर कम शुरू करूँ। इसके अलावा कुछ पुराने फिल्टरों में भी सुधार की जरुरत हैं। – DreamRimmer (वार्ता) 16:42, 28 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें
@DreamRimmer आप शुरू करिए। पुरानों के बारे में भी इनपुट दीजिये। स्वागत है। --SM7--बातचीत-- 16:47, 28 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें
\b(?:\+?(\d{1,3}))?[-. (]*\b(\d{3})[-. )]*(\d{3})[-. ]*(\d{4})\b यह 10 अंको के फ़ोन नंबर के लिए। – DreamRimmer (वार्ता) 07:28, 29 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें
@DreamRimmer जी, जहाँ तक मुझे याद है यह url में या कुछ और जगहों पर भी एक साथ दस अंक होने पर उसे भी अस्वीकृत कर देता था। इसकी वज़ह से काफ़ी सारे फाल्स पॉजिटिव आ रहे थे। आपका कोड इस समस्या से मुक्त है? --SM7--बातचीत-- 07:39, 29 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें
इसके लिए आप (?<!\S)\d{10}(?!\S) का उपयोग कीजिए। यह 10 अंको के फ़ोन नंबर के लिए हैं और किसी भी यूआरएल में मिलान नही करेगा। – DreamRimmer (वार्ता) 08:32, 29 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें
@DreamRimmer इससे call9451xxcc97 जैसे नंबर रुक जाएंगे ? --SM7--बातचीत-- 16:55, 29 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें
नहीं, यह इस तरह के बिना स्पेस वाले नंबर को नहीं रोकेगा, अगर आप यह परिवर्तन करेंगे तो यूआरएल से मिलान होकर फ़ाल्स पॉजिटिव देगा इसलिए फ़िलहाल यही उपयोग में लेना ठीक रहेगा क्योंकि यह लगभग 95% नंबरों को नहीं जोड़ने देगा और अगर इस तरह के बिना स्पेस के नंबर ज़्यादा जोड़ने लग जाएँगे तो हम इसके लिए दूसरा regex लिख देंगे। – DreamRimmer (वार्ता) 17:26, 29 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें

चेतवानी[संपादित करें]

@SM7: यदु लेख में जो गलत जानकारी जुड़ी है, जिसमे बीना किसी संदर्भ के चंदेलों को यदु वंश जोड़ा गया है उसे हटाएं, उसके बाद लेख में नीचे अभिर-त्रैकुटक नामक राजवंश वो भी स्रोतहीन है, और लास्ट में चरवाही और दूध वाली जातियां दावा मारती हैं और यादव वंश को जाति बताते हैं इसे वहां से हटाएं। मैं पागल हूं क्या जो कई महीनो से आपसे अनुरोध कर रहा हु की स्रोतहीन जानकारी हटा दो लेकिन आप बस नजरंदाज किए जा रहे हो, कई पेजो की सफाई की है आपने लेकिन यदु लेख में यह जानते हुई भी की उस लेख में चंदेल समुदाय से सम्बंधित इंसान ने ऐसी गलत जानकारी जोड़ी फिर भी अनदेखा कर रहे हो। 2409:4085:851B:41ED:0:0:26DF:E8B1 (वार्ता) 16:29, 29 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें

जी नहीं, पागल का पता नही, पर आप भी उसी जातिवादी मानसिकता से पीड़ित हैं। आपके आदेश और चेतावनी देने से कुछ नहीं होने वाला। --SM7--बातचीत-- 16:54, 29 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें
@SM7: यदि किसी लेख में गलत जानकारी जुड़ी है और उसे मैं हटाने का अनुरोध कर रहा हुं तो मैं जातिवादी हो गया? वाह यह कोई तरीका है की कोई भी नया यूजर लेखों में कुछ भी जोड़ कर चला जाए और आप बस उन लेखों को हमेशा के लिए lock करदोगे? यह है विकिपीडिया की नीति? मेरा बस एक ही सवाल है आपसे उस लेख में जो सामग्री जोड़ी गई उसका कोई एक स्रोत दिखा दो किस स्रोत में ऐसा कहा गया और ये तुम्हे भी अच्छे से पता है विकिपीडिया पर स्रोतहीन जानकारी के लिए कोई स्थान नहीं। और मैंने चेतवानी शब्द का इस लिए प्रयोग किया मैं कई महीनो से आपसे अनुरोध कर चुका हुं लेकिन आपने कोई ध्यान नहीं दिया। 2409:4085:858D:A35F:0:0:1359:80AD (वार्ता) 03:45, 30 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें

फ़िल्टर 9[संपादित करें]

नमस्ते SM7 जी, फ़िल्टर 9, जो की ईमेल के लिए है में कार्यवाही को अस्वीकृत करना चाहिए और इस फ़िल्टर को प्राइवेट किया जाना चाहिए क्योंकि ईमेल संबंधित जानकारी नॉन पब्लिक होती है। – DreamRimmer (वार्ता) 07:34, 30 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें