सोलनसी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
टमाटर, टोमाटिलो, बैंगन, शिम्ला मिर्च और मिर्च, ये सभी सोलनसी के निकट सम्बन्धित सदस्य हैं।

सोलनसी सपुष्पक पौधा का एक कुल है जो वार्षिक और बारहमासी जड़ी बूटियों से लेकर लताओं, लिआना, अधिपादप, क्षुप और वृक्ष तक होता है, और इसमें कई कृषि फसलें, औषधीय पौधे, मसाले, और खरपतवार शामिल हैं।ये उष्णकटिबन्धीय, उपोष्ण, तथा शीतोष्ण क्षेत्रों में विस्तृत रहते हैं। इस कुल के अधिकांश सदस्य भोजन (टमाटर, बैंगन, आलू), मसाले (मिर्च), औषधि (बेलाडोना, अश्वगन्धा): धूमक (बाकू), सजावटी पौधे (पेटुनिया) के स्रोत हैं।

तकनीकी विवरण[संपादित करें]

कायिकाभिलक्षण[संपादित करें]

इसके पौधे प्रायः शाकीय, क्षुप तथा छोटे वृक्ष वाले होते हैं।

  • तना: शाकीय कभी-कभी काष्ठीय वायवीय, सीधा, बेलनाकार, शाखित, ठोस अथवा खोखला, रोमयुक्त अथवा अरोमिल, भूमिगत जैसे आलू
  • पर्णसमूह: एकान्तर, सरल, संयुक्त पिच्छाकार अनुपर्णी जालिका विन्यस्त

पुष्पाभिलक्षण[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]