सूरीनाम राष्ट्रीय दल
पठन सेटिंग्स
सूरीनाम राष्ट्रीय दल (Nationale Partij Suriname) सूरीनाम का एक राजनैतिक दल है, जिसका वर्तमान नेतृत्व राष्ट्रपति रोनाल्ड वीनीटिआन के हाथों में है।
पिछ्ले विधायी चुनावों (२५ मई २००५), में यह दल लोकतंत्र और विकास नवीन मोर्चा का एक घटक दल था जिसे ४१.२% मत मिले थे और राष्ट्रीय विधानसभा की कुल ५३ सीटों में से २३ पर विजय प्राप्त हुई।