सामान्य मुक्ति और विकास दल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

सामान्य मुक्ति और विकास दल (Algemene Bevrijdings- en Ontwikkelingspartij) सूरीनाम का एक राजनैतिक दल है। इसकी स्थापना ११ फ़रवरी १९९० को हुई थी। इसके वर्तमान नेता आर॰ बर्नस्विज्क हैं।

पिछ्ले विधायी चुनावों (२५ मई २००५), में यह दल "ए-संयोजन" का एक घटक दल था जिसे ७.३% मत मिले थे और राष्ट्रीय विधानसभा की कुल ५३ सीटों में से ५ पर विजय प्राप्त हुई।

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

सूरीनाम के राजनैतिक दल।